Advertisement

DNA Test से कैसे होती है बच्चे की पहचान, कितना आता है खर्च

मेडिकल साइंस में डीएनए टेस्ट को सबसे मुख्य माना जाता है. सबसे पहले ये जान लें कि DNA का फुल फॉर्म Deoxyribo nucleic acid होता है. जो हमारे पूर्वजों या हमारे वंश के बारे में एकदम सटीक जानकारी देता है.

DNA TEST DNA TEST
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

टेक दुनिया के दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है. इन्फ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर दावा किया है कि एलन मस्क उनके पांच महीने के बेटे के जैविक पिता हैं. उन्होंने अदालत से बच्चे की पूरी कस्टडी और मस्क के खिलाफ पितृत्व परीक्षण (Paternity test) का आदेश देने की मांग की है. आपको बता दें कि पितृत्व साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराना होता है. तो चलिए जानते हैं इसमें कितना आएगा खर्च.

सबसे पहले जान लें क्या होता है DNA
सबसे पहले ये जान लें कि DNA का फुल फॉर्म Deoxyribo nucleic acid होता है. जो हमारे पूर्वजों या हमारे वंश के बारे में एकदम सटीक जानकारी देता है.  हमारे शरीर में कई करोड़ सेल्स होते हैं. इसके साथ ही ये भी जान ले कि शरीर में दो तरह के सेल्स होते हैं, Red blood cells और White blood cells.

DNA से कैसे होती है बच्चे की पहचान
White blood cells से ही DNA का पता चलता है. सबसे पहले जान लें कि आपके ब्लड सैंपल से DNA निकाला जाता है और एंजाइम के जरिए DNA को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाता है. फिर इन टुकड़ों को अलग-अलग किया जाता है. फिर रेडिओएक्टिव डीएनए मार्कर से इनकी बनावट या पैटर्न को बनाया जाता है.  इसके बाद उसे  रेडिओएक्टिव एक्स-रे फिल्म पर इनका पैटर्न बनाया जाता है. इसके बाद इस पैटर्न को पैरेंट के पैटर्न से मैच किया जाता है. अगर मैच हो गया तो बच्चे की पहचान हो जाती है.

कहां करा सकते हैं टेस्ट
DNA टेस्टिंग सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के लैब में होते हैं. सरकारी लैब आपराधिक मामलों और सरकारी आदेश पर ही DNA टेस्ट करती हैं. लेकिन प्राइवेट DNA लैब्स में घर बैठे टेस्टिंग कराई जा सकती है.

टेस्ट में कितना दिन लगेगा
एक हफ्ते के भीतर DNA टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाती है, लेकिन कई बार 10 दिन का वक्त लग जाता है. खास बीमारियों को लेकर की जाने वाली जांच में 2-3 हफ्ते का भी वक्त लग जाता है.

DNA टेस्ट में कितने रुपये होंगे खर्च
DNA टेस्ट 6 हजार रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक जाते हैं. हालांकि ज्यादातर टेस्ट 10-70 हजार के बीच होते हैं.

कहां-कहां है DNA टेस्ट सेंटर?
अगर आप किसी बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, नोएडा जैसी जगह पर हैं तो इंटरनेट पर सर्च करते ही आसपास के टेस्टिंग सेंटर दिख जाएंगे. 5 साल पहले बड़े राज्यों की राजधानी में ही ऐसे टेस्टिंग सेंटर होते थे, लेकिन अब कई प्राइवेट सेंटर भी खुल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement