Advertisement

गे, लेस्बियन से होने वाली शादी को बोलते हैं लैवेंडर मैरिज... जैसे आपकी शादी हुई है, उसे क्या बोलेंगे?

Lavender Marriage: अभी LGBTQ वर्ग की ओर से प्राइड मंथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसी बीच, लैवेंडर मैरिज चर्चा में है. तो जानते हैं कि आखिर लैवेंडर मैरिज किस शादी को बोलते हैं?

इन दिनों लैवेंडर मैरिज की चर्चा हो रही है. इन दिनों लैवेंडर मैरिज की चर्चा हो रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

LGBTQ वर्ग की ओर से सेलिब्रेट किए जा रहे प्राइड मंथ में लैवेंडर मैरिज की भी काफी चर्चा हो रही है. अक्सर गे मैरिज से जुड़ी चर्चा में इस शादी का भी जिक्र होता है, जिसके लिए कहा जाता है कि इस तरह की शादियां लंबे वक्त से भारतीय समाज में होती रही हैं. ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर ये होती क्या है और किन दो लोगों के बीच होने वाली इस शादी को लैवेंडर मैरिज बोलते हैं... 

Advertisement

क्या होती है लैवेंडर मैरिज?

अगर लैवेंडर मैरिज की बात करें तो लैवेंडर शादी हेट्रोसेक्सुअल या होमोसेक्सुअल लोगों के बीच होने वाली शादी को बोलते हैं. दरअसल, ये शादी उन व्यक्तियों को कठिनाई से बचाने का काम करती हैं, जो सामाजिक उत्पीड़न, कानूनी अड़चनों की वजह से अपने सेक्सुअल इंट्रेस्ट के हिसाब से शादी नहीं कर पाते हैं. लैवेंडर पारंपरिक रुप से एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़े रंग को दर्शाता है. 

दरअसल, इस शादी में दूसरे लोगों के सामने सच छुपाया जाता है और दूसरे लोगों को ये पता नहीं होता है कि दोनों का सेक्सुअल इंट्रेस्ट क्या है. ये शादियां दिखने में तो बिल्कुल आम शादियों जैसी ही होती है, लेकिन इसके पीछे का सच सिर्फ कुछ लोगों की ही पता होता है. ये एक तरह से किसी होमोसेक्सुअल रिलेशनशिप को मैरिड लाइफ में तब्दील करने का तरीका होता है, इसमें शादी की रस्में, रिवाज सब सामान्य शादी की तरह होते हैं. शादी के बाद ये अपने हिसाब से लाइफ जीते हैं. 

Advertisement

कई तरह की होती हैं शादियां

आपको बता दें कि लैवेंडर शादी के अलावा भी समाज में कई तरह की शादियां होती हैं, जिनके अलग अलग नाम है. तो आज उनके बारे में भी जानते हैं...

लेफ्ट हैंडेड मैरिज- जब दो अलग-अलग सामाजिक परिवेश से आने वाले लोग शादी करते हैं तो इसे लेफ्ट हैंडेड मैरिज कहा जाता है. इसे मोरगैनेटिक मैरिज भी कहा जाता है. 

शॉटगन मैरिज- अक्सर कपल अपनी इच्छा से शादी का टाइम डिसाइड शादी करते हैं, लेकिन जब अनप्लांड प्रेग्नेंसी की वजह से तय समय से पहले या एकदम से शादी कर लेते हैं तो इसे शॉटगन मैरिज माना जाता है. 

ज़ॉम्बी मैरिज- जब एक कपल दुनिया के सामने शादीशुदा होता है और एक दूसरे के लिए भी काफी लॉयल भी होता हैं, मगर हकीकत कुछ और होती है. ऐसे कपल पर्सनल स्पेस में कोई भी रिलेशनशिप साझा नहीं करते हैं तो इसे ज़ॉम्बी मैरिज कहा जाता है. इसमें कपल दुनिया के लिए शादीशुदा होता है, लेकिन पर्सनल लेवल पर ये डिसाइड नहीं कर पाते कि क्या वास्तव में वे रिलेशन में हैं. 

मिक्स्ड मैरिज- वहीं, जो अलग-अलग धर्म के लोग या फिर श्वेत-अश्वेत आपस में शादी करते हैं तो इसे मिक्स्ड मैरिज कहा जाता है. 
 
पैरेंटिंग मैरिज- जब एक कपल सिर्फ बच्चे को पालने के लिए साथ रहते हैं और दोनों के आपस में रोमांटिक कनेक्शन नहीं होता है तो इस तरह की शादियों को पैरेंटिंग मैरिज कहा जाता है. 

Advertisement

मोनोगेमस मैरिज- जब एक लड़के और एक लड़की की शादी होती है तो उसे मोनोगेमस शादी कहा जाता है. इसमें दोनों पार्टनर का एक ही वक्त में एक ही पार्टनर होता है. 

पॉलीगेमस मैरिज- जब किसी शादी में दो से ज्यादा लोग होते हैं तो उसे पॉलीगेमस मैरिज कहा जाता है. जैसे कभी एक लड़का एक से ज्यादा ल़ड़कियों से शादी करे या फिर एक लड़की कई लड़कों से शादी करे तो इसे पॉलीगेमस मैरिज कहेंगे. 

चाइल्ड मैरिज- अगर चाइल्ड मैरिज की बात करें जब सरकार द्वारा तय न्यूनतम आयु से कम उम्र के लोगों की शादी होती है तो इसे चाइल्ड मैरिज कहा जाता है. 

सेम-सेक्स मैरिज- जब एक ही लिंग के दो लोग आपस में शादी करते हैं तो इसे सेम-सेक्स मैरिज कहा जाता है. 

कॉमल लॉ मैरिज- जब एक कपल एक साथ रह रहे हों और फिर वे खुद को मैरिज डिक्लियर करते हैं तो इसे कॉमल लॉ मैरिज कहा जाता है. 

ओपन मैरिज- ओपन मैरिज में दो लोगों के बीच शादी होती है, लेकिन पार्टनर एक दूसरे को किसी तीसरे व्यक्ति के साथ भी रहने की इजाजत देते हैं. 

आपकी कौनसी शादी है?

ऐसे में आप इन ऊपर की शादियों की परिभाषा से समझ सकते हैं कि आपकी कौनसी शादी हुई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement