Advertisement

कभी ऑरेंज तो कभी व्हाइट... एस्ट्रोनॉट्स के सूट के रंग का असली मतलब क्या है? जानिए

Did You Know: एस्ट्रोनॉट्स की तस्वीरें जब आपने देखी होंगी तो उन्हें ऑरेंज सूट या व्हाइट सूट में देखा होगा. क्या आप इन दो रंगों का असली मतलब जानते हैं. क्या आप इन दो सूट्स का फर्क जानते हैं. आइए जानते हैं.

Difference between Orange and Whit Suit (Representational Image) Difference between Orange and Whit Suit (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

Difference Between Orange and White Space Suits: क्या आपने कभी सोचा है कि एस्ट्रोनॉट्स के सूट दो अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं? कभी तस्वीरों में आपने एस्ट्रोनॉट्स को व्हाइट सूट में देखा होगा तो कभी ऑरेंज सूट में. जब आप टीवी पर किसी नए स्पेस मिशन से संबंधित खबरें देखते हैं तो आपको एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज रंग के सूट में नजर आते हैं. वहीं, जब स्पेस एजेंसियां स्पेस से एस्ट्रोनॉट्स की तस्वीरें शेयर करते हैं तो वो सफेद सूट में नजर आते हैं. आइए जानते हैं इन रंगों के सूट में क्या है फर्क. 

Advertisement

दोनों सूट्स के होते हैं अलग-अलग नाम
ऑरेंज स्पेस सूट को Advanced Crew Escape Suit (ACES) कहते हैं. जबकि व्हाइट स्पेस सूट को Extravehicular Activity (EVA) suit कहते हैं. आइए जानते हैं क्या है इन रंगों के सूट का असली मतलब. 

ऑरेंज स्पेस सूट 
स्पेस सूट के आरेंज होने के पीछे सबसे बड़ी वजह होती है इसका दूसरे रंग से ज्‍यादा विजिबल होना. ऑरेंज कलर का सूट एंट्री सूट होता है. यह कलर किसी भी लैंडस्केप में देखाई देता है, खासकर समुद्र में. एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज सूट लॉन्च के वक्त पहनते हैं. दरअसल, लॉन्च के वक्त रॉकेट समुद्र के ऊपर से गुजरते हैं. ऐसे में अगर लॉन्च के वक्त कोई घटना हो जाए और एस्ट्रोनॉट्स समुद्र में गिर जाएं तो उन्हें आसानी से देखा जा सके. ऑरेंज रंग को आसानी से स्पॉट किया जा सकता है. यही कारण है कि लॉन्च के वक्त और स्पेस से वापसी के वक्त एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज सूट पहनते हैं. 

Advertisement

व्हाइट स्पेस सूट
व्हाइट कलर सूरज की रोशनी को रिफलेक्ट करता है. साथ ही, अंतरिक्ष के काले वातावरण में ये रंग आसानी से दिखाई देता है. इसलिए स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स सफेद सूट पहनते हैं. व्हाइट सूट में वॉटर कूलिंग सिस्टम होता है, जो दूसरे स्पेस में सरवाईवल में मदद करता है. EVA सूट शरीर के पसीने को रीसायकल करता है, जिससे एस्ट्रोनॉट्स विषम परिस्थितियों में भी कूल रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement