Advertisement

Did You Know: आखिर पीले रंग की ही क्यों होती है जेसीबी? जानिए रोचक वजह

आज के समय में भले ही जेसीबी का रंग पीला हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी इनका रंग सफ़ेद और लाल हुआ करता था. फिर एक वजह के तहत इसका रंग पीला कर दिया गया. आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह.

JCB (Photo-Freepik) JCB (Photo-Freepik)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

क्या आपने कभी सोचा है कि जेसीबी मशीन पीले रंग की ही क्यों होती है, ये किसी और रंग...नीले, लाल या काले रंग की भी तो हो सकती थी. ऐसी कई चीजे होती हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी में हमारी आंखों के सामने से गुजरती हैं लेकिन हम इस बात पर गैर नहीं करते कि इसका कोई खास मकसद भी हो सकते है. तो आज हम जेसीबी के पीले होने की वजह पर बात करेंगे.

Advertisement

आज के समय में भले ही जेसीबी का रंग पीला हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी इनका रंग सफ़ेद और लाल हुआ करता था. लेकिन फिर एक वजह के तहत इसका रंग पीला कर दिया गया. पहले जेसीबी का प्रॉडक्शन सफ़ेद और लाल रंग का हुआ करता था. लेकिन जैसे-जैसे इन मशीनों की डिमांड बढ़ी, वैसे ही कंपनियों ने इसके रंग में बदलाव करना शुरू किया. कंपनी ने जब देखा कि इनकी डिमांड बढ़ रही है तब उन्होंने इसका रंग बदलने का फैसला किया. लेकिन पीले रंग तक पहुंचने के लिए भी काफी गौर किया गया और सोच-समझ कर ये फैसला किया गया कि इसकी रंग पीला होना चाहिए. लेकिन क्यों?

क्यों होता है पीला रंग?

दरअसल, पीला रंग होने के पीछे एक खास वजह है. पहले इसका रंग सफ़ेद और लाल हुआ करता था. लेकिन जब कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चलता था, तब ये मशीन दूर से दिखाई नहीं देती थी. रात में भी ये मशीनें नजर नहीं आती थीं. कंपनियों ने इसका रंग पीला कर दिया ताकि इन्हें दूर से देखा जा सके. पीले रंग की वजह से ये दूर से ही नजर आ जाता है ऐसे में लोगों को समझ आ जाता है कि वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

Advertisement

बता दें कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है और अन्य किसी भी रंग की तुलना में ये आंखों को जल्दी दिखाई देता है. भले ही आप सीधा इसे ना देख रहे हो, लेकिन तब भी आपकी आंखों तक इस पीले रंग की झलक पहुंच जाती है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी इसका रंग पीला रखा गया.

जेसीबी नाम के पीछे भी कहानी

ये बड़ी सी खौफनाक मशीन जेसीबी के नाम से जानी जाती है लेकिन असल में ये इसका नाम नहीं बल्कि इसे बनाने वाली कंपनी का नाम है. इस मशीन को बनाने वाली कंपनी को नाम जेसीबी है. इस कंपनी के मालिक और फाउंडर ब्रिटिश अरबपति Joseph Cyrill Bamford थे. इनके ही नाम पर कंपनी का नाम पड़ा और कंपनी के नाम से ये मशीन जानी जाने लगी. इस मशीन का सही नाम बैकहो लोडर (Backhoe Loader) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement