Advertisement

Indian Railway: रेल की पटरी को जोड़ते वक्त क्यों छोड़ा जाता है गैप? जानिए वजह

Know Facts about Railway Track: ट्रेन की पटरी को जोड़ते समय बीच में थोड़ी सी जगह छोड़ दी जाती है. क्या आप जानते हैं कि दो पटरियों के ज्वाइंट के पास खाली जगह या गैप को क्यों छोड़ा जाता है? दरअसल, लोहो गर्मियों में फैलता है, ऐसे में अगर रेल की पटरियों को जोड़ते समय गैप नहीं छोड़ा जाएगा तो फैलाव की वजह से पटरी कहीं ना कहीं टेढ़ी हो सकती है. 

Space in Railway Track Space in Railway Track
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

देश में रोजाना हजारों की तादाद में ट्रेनें चलती हैं और भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. लाखों की संख्या में लोग प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं. जिस रेल की पटरी पर ट्रेन रफ्तार से दौड़कर आपको अपने गंतव्य तक पहुंचाती है, उस पटरी को जोड़ते समय बीच में एक थोड़ी सी जगह छोड़ दी जाती है. क्या आप जानते हैं कि दो पटरियों के ज्वाइंट के पास खाली जगह या गैप को क्यों छोड़ा जाता है? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Advertisement

आपने ध्यान दिया होगा कि जहां पर रेल की पटरी का जोड़ होता है उस रेलवे ट्रैक के ज्वाइंट के पास एक थोड़ा सा गैप होता है. इसे देखकर कई लोगों के मन में यह बात आती है कि गैप की वजह से ट्रैक से ट्रेन गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए. लेकिन इस गैप से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं होती बल्कि दुर्घटना से बचने के लिए रेल की पटरी को जोड़ते समय इसमें गैप छोड़ा जाता है.

रेल पटरी के ज्वाइंट के पास गैप की वैज्ञानिक वजह है. दरअसल, रेल की पटरी लोहे से बनती है और लोहा सर्दी के मौसम में सिकुड़ना है और गर्मियों के दिनों में फैलता है. इसी वजह से दो परियों के ज्वाइंट के बीच थोड़ा सा गैप छोड़ दिया जाता है. अगर रेल की पटरियों को जोड़ते समय गैप नहीं छोड़ा जाएगा तो फैलाव की वजह से पटरी कहीं ना कहीं टेढ़ी हो सकती है. 

Advertisement

हालांकि, भारतीय रेलवे द्वारा अब पटरियों के बीच इस गैप को कम किया जा रहा है और गैप के स्थान पर वेल्डिंग करके पूरी लाइन को एक किया जा रहा है. लेकिन फिर भी मामूली गैप रखा जा रहा है जिससे गर्मी के दिनों में ट्रेन के वजन से जब पटरी में फैलाव हो तो उसका बुरा असर ना पड़े.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement