Advertisement

World Emoji Day 2022: इस साल आपको मिलेंगे ये नए इमोजी, जानिए कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत

Emoji Day 2022: इमोजी आजकल लोगों की चैटिंग का अहम हिस्सा बन गया है. लगभग सभी लोग अपनी बातों को बेहतर तरीके से रखने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं क्यों और कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत.

World Emoji Day 2022 World Emoji Day 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • इमोजी की वजह से हुई चैटिंग आसान
  • साल 2014 में लिया गया वर्ल्ड इमोजी डे मनाने का निर्णय

History and Significance of World Emoji Day July 17: आजकल चैटिंग करते समय लोग अपने भावों को प्रकट करने के लिए इमोजी का सहारा लेते हैं. इससे आप किसी भी बात का रिएक्शन दे सकते हैं, जिसमें आपकी फीलिंग्स के बारे में पता चलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इमोजी को इमोजी के लिए हर साल ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ सेलिब्रेट किया जाता है? हर साल जुलाई 17 को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. 

Advertisement

World Emoji Day: कैसे हुई थी इमोजी की शुरुआत?
साल 1999 में जापानी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के एक जापानी प्रोग्रामर Shigateka Kurita ने इमोजी बनाए थे. उन्होंने एक मोबाइल इंटीग्रेटेड सर्विस आई-मोड जारी करने के लिए 176 इमोजी बनाए थे. बाद में साल 2010 में, यूनिकोड ने इमोजी के इस्तेमाल को मान्यता दी. इसके बाद, Google, Microsoft, Facebook और Twitter जैसे ग्लोबल ब्रांड्स ने इमोजी के अपने एडिशन बनाना शुरू किया.

World Emoji Day: कब हुई वर्ल्ड इमोजी डे की शुरुआत?
इमोजीपीडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ज ने 2014 में विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) मनाने का निर्णय लिया, उसके बाद 17 जुलाई विश्व इमोजी दिवस को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा. इमोजीपीडिया एक ऑनलाइन वेबसाइट (emojipedia online website) है जो इमोजी प्रतीकों, उनके डिजाइन को यूनिकोड मानक के रूप में सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड करता है.

Advertisement

World Emoji Day: साल 2022-2023 में आएंगे नए इमोजी
इमोजीपीडिया के एक ब्लॉग के अनुसार, सितंबर 2022 में कुछ नए इमोजी लाए जाएंगे. इमोजीपीडिया ने Emoji 15.0 version के तहत अपकमिंग नए इमोजी सैम्पल डिजाइन को ड्राफ्ट किया है. इन नए इमोजी में शेकिंग फेस, पुशिंग हैंड्स (हाई-फाई), पिंक हार्ट, ब्लू हार्ट, ग्रे हार्ट, बांसुरी आदि शामिल हैं. इतना ही नहीं इसमें सिख सिम्बल को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा, इसमें कुछ पंछी और कुछ जानवरों के इमोजी भी हैं. इमोजी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement