Advertisement

World Humanitarian Day: क्‍या है विश्‍व मानवतावादी दिवस का इतिहास? कैसे मनाएं आज का दिन

World Humanitarian Day History & Significance: आज के दिन उन देशों की जानकारी करने के लिए कुछ समय निकालें जहां वर्तमान में युद्ध हो रहा है, और युद्ध पीड़‍ितों की स्थितियों पर शोध करें. ऐसे आम आदमी जो अपनी साधारण सी जिंदगी में राजनीति का शिकार हुए हैं, उनकी कठिनाइयों के बारे में सचेत हों.

World Humanitarian Day 2022: World Humanitarian Day 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

World Humanitarian Day History & Significance: हर साल, दुनिया भर में हजारों लोग पूरी दुनिया में मानवीय काम करते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. जरूरतमंदों की मदद करने वाले मानवतावादी काम किसी भी व्‍यक्तिगत स्‍वार्थ के ऊपर होते हैं, और ऐसे काम करने वाले हीरो अपनी पूरी जिंदगी मानवता की सेवा में खपा देते हैं. गरीबी, बीमारी या हिंसा से पीड़ित देशों में काम करते हुए ये नायक अपने जीवन को दांव पर लगाते हैं, और कभी-कभी अपने लक्ष्यों की खोज में उन्हें खो भी देते हैं. विश्व मानवतावादी दिवस के मौके पर हम इन नायकों और उनके बलिदानों को याद करते हैं.

Advertisement

कब शुरू हुआ विश्‍व मानवतावादी दिवस
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा संयुक्त राष्ट्र के बगदाद मुख्यालय पर बमबारी में सर्जियो विएरा डी मेलो और उनके 21 साथियों ने अपनी जान गंवा दी थी. मानवतावादियों की मृत्यु को याद करने के लिए विश्व मानवतावादी दिवस की स्थापना की गई थी. सर्जियो ने विश्व मानवतावादी दिवस को आधिकारिक मान्‍यता दिलाने के लिए एक मसौदे को खींचने का प्रयास किया था.

सर्जियो का जन्म ब्रेज़ल में हुआ था, और सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों की मदद करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि दुनिया उन्हें नहीं भूले, वह तीन दशकों से अधिक समय तक अथक रूप से काम करते रहे. जागरूकता उनके अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था. वह शांति में रह रहे देशों को इस बारे में जागरूक करना चाहते थे कि युद्ध वास्‍तव में दो देशों के झगड़े से कहीं अधिक भयावह होता है. युद्द प्रभावित देशों के लोग शांति और सुरक्षा में रहने की इच्छा के बावजूद पैदा हुई स्थितियों के जिंदा रहने के लिए हर दिन संघर्ष करते हैं.

Advertisement

विश्व मानवतावादी दिवस आधिकारिक तौर पर सर्जियो और उनके जैसे हजारों लोगों को पहचानने के लिए स्थापित किया गया था जो दुनिया को वंचितों और युद्ध, भुखमरी और महामारी से जूझ रहे लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर दिन काम करते हैं.

कैसे मनाएं विश्‍व मानवतावादी दिवस
विश्व मानवतावादी दिवस के मौके पर दुनिया के गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपने प्रयासों को गति दें. यह सब शिक्षा से शुरू होता है, इसलिए उन देशों की जानकारी करने के लिए कुछ समय निकालें जहां वर्तमान में युद्ध हो रहा है, और युद्ध पीड़‍ितों की स्थितियों पर शोध करें. ऐसे आम आदमी जो अपनी साधारण सी जिंदगी में राजनीति का शिकार हुए हैं, उनकी कठिनाइयों के बारे में सचेत हों.

आप इन दूर देशों के लोगों के जीवन को हर दिन छोटे-छोटे तरीकों से बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते हैं, या कई चैरिटी ऑर्गनाइज़ेशन में से किसी के साथ आयोजन करके ऐसे प्रयासों का हिस्सा बन सकते हैं. अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ दुनिया भर की स्थिति पर चर्चा करना याद रखें. जागरूकता फैलाएं और खुद को शिक्षित करें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपके आस-पास हर कोई दुनिया भर में युद्ध के समय की दुर्दशा को जानता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement