Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

ये हैं इस साल के वो 20 शब्द, जो 2020 हमें सिखा गया

aajtak.in
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • 1/14

साल 2020 बीत रहा है. इस साल मार्च ने आते आते हमारी जिंदगी के मायने पूरी तरह से बदल दिए थे. एक तरफ महामारी का खतरा तो दूसरी तरफ जिंदगी के नये पाठ. भय और खतरों के बीच भी जिंदगी को नये पहलू से समझते हुए हमसब आगे बढ़ते रहे. कई अपनों का साथ छूटा तो कई उम्मीदों के तार फिर से जुड़ गए. इस पूरे दौर में हमने आसपास नये शब्दों के अलग अर्थ भी जाने. आइए जानते हैं 2020 के ऐसे ही 20 शब्द जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इन्हें हर तरफ सबसे ज्यादा सर्च भी किया गया. 

  • 2/14

2020: आपको जानकर हैरानी होगी, सबसे पहले तो 2020 शब्द ही अंग्रेजी में ट्वेंटी-ट्वेंटी नाम से छाया है. अंग्रेजी में ये एक विशेषण है. मरियम-वेबस्टर शब्दकोश के अनुसार इसका अर्थ सुविधा से सटीक विवेचन, निर्णय या मूल्यांकन आदि है. इस शब्द को नेटिजंस ने खूब ज्यादा इस्तेमाल करके पूरी दुनिया में चर्चा में रखा. 

  • 3/14

नोवल कोरोना वायरस
फिर फरवरी की दस्तक के साथ ही भारत में कोरोना वायरस ने पैर धर दिए थे. कोरोना नाम से आम जबान में प्रचलित ये बीमारी अंग्रेजी में कोरोनावायरस(coronavirus) एक साथ मिलाकर सर्च की गई. इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों ने इसके बारे में सबसे ज्यादा पता लगाया. 

Advertisement
  • 4/14

लॉकडाउन: फिर मार्च आते आते भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लॉकडाउन शब्द छाने लगा. ये वो दौर था जब हम-आप घरों में कैद होकर अपनी जरूरत के सामान के साथ घरों में जी रहे थे. स्कूल-कॉलेज, रेलवे स्टेशन, मॉल-परिवहन सब बंद था. मजदूरों के जत्थे एक शहर से दूसरे शहर की ओर पलायन कर रहे थे. बता दें कि ‘लॉकडाउन’ को कोलिंस शब्दकोश ने वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया है. 

  • 5/14

पैनडेमिक: डिक्शनरी डॉट कॉम ने इस शब्द Pandemic को साल 2020 का शब्द घोषित किया. पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'पेनडेमिक' यानी महामारी घोषित किया. सीनियर रिसर्च एडिटर जॉन केली के अनुसार 11 मार्च को इंटरनेट पर इस शब्द की खोज 13,500 फीसदी से अधिक बढ़ गई थी फिर हर महीने इसकी खोज हजार गुना बढ़ती गई. 

  • 6/14

कोविड-19: इसी साल कोविड-19 शब्द का जिक्र बढ़ गया. तब इसे समझा गया कि कोरोना वायरस से हुई बीमारी को कोविड-19 नाम दिया गया है. कोविड-19 का पूरा मतलब इस तरह से है. पूरी स्पेलिंग में CO मतलब कोरोना VI का अर्थ वायरस और D डिजीज यानी रोग के लिए किया गया. इसमें 19  का अर्थ 2019 के लिए है. 
कोविड-19 एक नई बीमारी है, जो नोवल यानी नए कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) की वजह से होती है जिसे इंसान में पहले कभी नहीं देखा गया था. कोरोना वायरस के बहुत से प्रकार होते हैं और इनमें वह भी शामिल हैं जो आमतौर पर ऊपरी श्वसनतंत्र (साइनस, नाक की नली, जल आदि जाने की नलिका और कंठ) में हल्की बीमारी पैदा करता है.

Advertisement
  • 7/14

क्वारनटीन: भारत में क्वारनटीन शब्द सामने आते ही इसे खूब सर्च किया गया. इंटरनेट पर इसे लेकर जोक बनने लगे तो आम जिंदगी में लोग इसकी अहमियत को समझने लगे थे. दरअसल क्वारनटीन मूल रूप से लैटिन का शब्द है इसका हिंदी में अर्थ समझें तो ये एक तरह से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द है. इसमें रोगी को या बीमारी के लक्षण से ग्रसित व्यक्त‍ि को सबसे अलग थलग रहने को कहा जाता है जिससे वायरस का प्रसार दूसरे पर न जाए. 

  • 8/14

जोन और अनलॉक : कोरोना महामारी फैलने के साथ ही ग्रीन, यलो और सबसे ज्यादा रेड जोन को सर्च किया गया. सरकार ने महामारी से संक्रमित क्षेत्रों को जोन में बांटा था. जहां सबसे ज्यादा मरीज पाए गए वो रेड जोन, जहां कम वो यलो जो संक्रम‍ण रहित जोन थे उन्हें ग्रीन जोन कहा गया, इसी के अनुसार अनलॉक की प्रक्र‍िया चलाई गई. अनलॉक यानी लॉकडाउन के सख्त नियमों में ढील देते हुए जोन के हिसाब से आम नागरिकों के लिए छूट दी गईं. 

  • 9/14

संविधान: साल 2019 में Oxford ने 'संविधान' को साल का हिन्दी वर्ड आफ द इयर चुना था. इस तरह जनवरी 2020 में भी इसे खूब सर्च किया गया. बता दें कि हिन्दी भाषी लोगों से ‘हिंदी वर्ड ऑफ द इयर' के बारे में सुझाव मांगे थे. इसके बाद लोगों ने अपनी अपनी तरह से रिऐक्शंस दिए. हिंदी भाष‍ियों की तरफ से तमाम प्रविष्ट‍ियां भेजी गईं. Oxford ने वर्ष के हिन्दी शब्द के चुनाव के लिए हिंदी भाषा के विशेषज्ञों और परामर्श मंडल के साथ ये प्रविष्ट‍ियां साझा कीं. इस पर गहन विचार विमर्श किया गया. इसके बाद तय किया गया कि संविधान ही साल 2019 का Oxford Hindi Word of the Year 2019 है जिसे सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली. 

Advertisement
  • 10/14

ब्लैक लाइव्स मैटर व डीफंड
जून में अमेरिका में अश्वेत नागरिकों के लिए हुए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन एक महत्वपूर्ण शब्द के तौर पर याद किया जाएगा. आंदोलन का नाम कैंसिल कल्चर और बीआईपीओसी (ब्लैक, इंडिजेनस एंड अदर पीपल ऑफ कलर) शब्द भी इसके साथ सर्च किए गए. इसके अलावा दूसरा शब्द पुलिस द्वारा अश्वेत लोगों की कथित हत्या के मामले में हुए प्रदर्शनों में डीफंड (Defund) शब्द सामने आया. इससे पुलिस की हिंसा को परिभाषित किया गया. पिछले साल के मुकाबले 2020 में डीफंड को करीब 6 हजार गुना ज्यादा देखा गया.

  • 11/14

नेट जीरो व मेल इन भी किए गए सर्च 
अगस्त  में मेल-इन और बेलारूसियन शब्द खूब सर्च किए गए. अमेरिकी चुनावों में डाक के जरिए मतदान में फर्जीवाड़े की आशंका पर चर्चा शुरू करा दी थी और बेलारूस में राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेंको के विवादास्पद रूप से चुनाव में दोबारा जीत का दावा करने के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. वहीं अक्टूबर में नेट जीरो शब्द प्रचलित रहा, क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश को 2060 तक कार्बन न्यूट्रल बनाने की घोषणा कर दी थी. इसी अभिप्राय में नेट जीरो शब्द खूब सर्च में रहा. 

  • 12/14

बुशफायर व अक्व‍िटल 
बुशफायर शब्द जनवरी में खूब इस्तेमाल किया गया था जब ऑस्ट्रेलिया में जंगली जीव ने अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया था. यह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में अभी तक की सबसे खराब स्थिति थी. वहीं अक्विटल शब्द फरवरी में प्रचलन में आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग पर सुनवाई समाप्त हुई.

  • 13/14

इसी तरह 2020 के कुछ और शब्द जो आपने खूब सुने होंगे जिनमें सेल्फ आइसोलेशन- सोशल डिस्टेंसिंग, ओपन बुक आदि शामिल हैं. इनमें सेल्फ आइसोलेशन का अर्थ बीमारी के लक्षण होने पर खुद को सबसे अलग थलग कर लेने से है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग तो आप खूब समझते होंगे, जिसमें हर आयोजन में, ट्रेन बस और सड़क हर जगह लोगों से उचित दूरी बनाकर मास्क के इस्तेमाल करते हुए बात करने को कहा गया.

  • 14/14

इसके अलावा एक शब्द जो प्रचलन में आया वो है ओपन बुक एग्जाम. अब जब सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद थे, ऐसे में विश्वविद्यालयों ने ओपन बुक एग्जाम यानी कि ऑनलाइन एग्जाम की पेशकश की. इसी तरह यूके सरकार के व्यापक कोविड-19 जांच कार्यक्रम मूनशॉट नये शब्द के तौर पर सर्च किया गया. अमेरिका के व्हाइट हाउस में कोविड-19 के कई मामले आ जाने से सुपर स्प्रेडर शब्द नेटिजंस के बीच नये शब्द के तौर पर लाखों बार सर्च किया गया. 

Advertisement
Advertisement