Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

Agniveer-JCO-Other Rank Recruitment 2023: सेना में जाना है तो ये नई भर्ती प्रक्र‍िया जान लीजिए

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 1/7

सेना में भर्ती के लिए राह देख रहे युवाओं को अग्न‍िपथ रिक्रूटमेंट प्रक्र‍िया से गुजरना होगा. बीते साल तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की गई थी. सरकार ने इस साल फिर अग्निपथ योजना के तहत भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस साल जूनियर कमीशंड ऑफिसर यानी जेसीओ, अग्निवीर और दूसरे रैंक (Other Ranks) भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE)होगा. साथ ही इस साल अग्न‍िवीर के लिए  ITI- पॉलिटेक्निक पास आउट अभ्यर्थ‍ियों को भी आवेदन करने की सहूलियत दी गई है. जानिए- नई भर्ती प्रक्र‍िया का आप कैसे हिस्सा बन सकते हैं. 

  • 2/7

JCO/OR भर्ती तीन चरणों में होगी. इसे इस तरह से समझ सकते हैं. 

पहला चरण: सभी उम्मीदवार जिन्होंने joinindianarmy.nic.in (ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट) पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है, उन्हें सामान्य प्रवेश परीक्षा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा. यह प्रवेश परीक्षा देश भर में बने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. 

आगे पढ़ें.........

  • 3/7

दूसरा चरण: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा, जहां वे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण से गुजरेंगे.

तीसरा चरण: पहले और दूसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों को रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इस मेडिकल टेस्ट को पास करने के बाद ही अभ्यर्थी का रिक्रूटमेंट लिया जाएगा. 

Advertisement
  • 4/7

ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी 23 से 15 मार्च 23 तक खुला है. पंजीकरण की प्रक्रिया पहले की तरह ही है. उम्मीदवार या तो अपने आधार कार्ड या अपने कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं. ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट को अब अधिक पारदर्शिता के लिए डिजिलॉकर से जोड़ा गया है. 

  • 5/7

ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पूरे भारत में 176 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवारों के पास पांच परीक्षा स्थानों का चयन करने का विकल्प होता है और उन्हें उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान आवंटित किया जाएगा. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंट एग्जाम की फीस के लिए प्रति उम्मीदवार 500 रुपये नियत किया गया है. इसमें लागत का 50% सेना द्वारा वहन किया जा रहा है. पंजीकरण प्रक्रिया के अंत में उम्मीदवारों को भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा.

  • 6/7

सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बढ़ा दिया है. प्री स्किल्ड युवा भी अग्निपथ भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे. ITI- पॉलिटेक्निक पास आउट टेक्निकल ब्रांच में आवेदन कर सकेंगे.  इससे प्री स्किल्ड युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. इतना ही नहीं इससे ट्रेनिंग टाइम भी कम होगा. इस बड़े बदलाव के बाद अब और अधिक युवा उम्मीदवारों को योजना में शामिल होने का मौका मिलेगा. 

Advertisement
  • 7/7

नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे. अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement