कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह निधन हो गया. एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. आइए जानते हैं अहमद पटेल के परिवार, एजुकेशन और राजनीतिक जीवन से जुड़ी ये बातें.
अहमद पटेल (अहमद पटेल पूरा नाम अहमद भाई मोहम्मद भाई पटेल) का जन्म 21 अगस्त 1949 को अंकलेश्वर (वर्तमान गुजरात) में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई स्थानीय स्कूलों में हुई. इसके बाद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की. वो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज खेला करते थे.
अहमद पटेल अपने पिता मोहम्मद ईशिकजी पटेल और मां हावाबेन मोहम्मद भाई की तीसरी संतान थे. कृषक परिवार में जन्मे अहमद पटेल के पिता सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. अहमद पटेल अपने छात्र जीवन में ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र संगठन, यूथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
पटेल की शादी 1976 से मेमूना पटेल से हुई थी. दोनों के एक बेटा फैजल पटेल और बेटी मुमताज पटेल है. उनका परिवार राजनीति और मीडिया से दूर रहता है. उनके बेटे फैजल को सुबह उनकी मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके शोक संवेदना जाहिर की.
अहमद पटेल की राजनीतिक लोकप्रियता की बात करें तो उनके बारे में कहा जाता है कि इंदिरा विरोधी लहर में भी वो 1977 में लोक सभा पहुंचे थे. फिर इसके बाद अहमद पटेल के मोदी लहर में पांचवीं बार राज्य सभा पहुंचने में कामयाब रहे थे. पटेल ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगरपालिका चुनाव से की थी. उन्होंने पहला बड़ा चुनाव अपना ताल्लुका पंचायत के सभापति का जीता था.
पार्टी में शांत छवि और रणनीतिक सोच के लिए उन्हें जाना जाता था. कभी स्थानीय कांग्रेस से जुड़े अहमद पटेल अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, राजनीतिक छवि और मेहनत के दम पर राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष पद तक मुकाम बनाया.
अहमद पटेल के 39 वर्षीरू बेटे फैजल पटेल बिजनेस एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने देहरादून के दून पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की है. अमेरिका के हवाई पैसिफिक यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीबीए की डिग्री ली है. वहीं मुमताज पटेल की शादी बिजनेसमैन इरफान सिद्दीकी से हुई है.