Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

CBSE Board Exam 2025 Guidelines: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में भूलकर भी न करें ये गलती, वरना लगेगा दो साल का बैन!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • 1/7

CBSE Board Exam Guidelines in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में लगभग 44 लाख छात्र 204 विषयों में शामिल होंगे. CBSE ने परीक्षा केंद्रों में प्रतिबंधित और अनुमत वस्तुओं की सूची जारी की है. साथ ही ड्रेस कोड की जानकारी दी है.

  • 2/7

सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘आप इस बात से सहमत होंगे कि छात्रों के शैक्षणिक हित में निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करना आवश्यक है. तदनुसार, सीबीएसई द्वारा विस्तृत “Unfair Means Rules” तैयार किए गए हैं. यह परीक्षा शुरू होने से पहले, बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को परीक्षा की नैतिकता, उनके नियमों और सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के बारे में सूचित किया जाए.’

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम गाइडलाइंस का नोटिस यहां देखें-

 

  • 3/7

ये गलती की तो दो साल तक नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान अगर कोई छात्र मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के साथ पकड़ा जाता है, तो उन्हें दो साल के लिए परीक्षा में बैठने से निलंबित कर दिया जाएगा.इसके अलावा जो छात्र परीक्षा के सुचारू संचालन को प्रभावित करने वाली अफवाहें फैलाने में लिप्त पाए जाएंगे, उन्हें वर्तमान और अगले वर्ष की परीक्षाओं से भी निलंबित कर दिया जाएगा.

Advertisement
  • 4/7

रीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रों की गहन और अनिवार्य शारीरिक तलाशी ली जाएगी. निम्नलिखित उन वस्तुओं की सूची है जिन्हें परीक्षा केंद्रों में ले जाने की अनुमति है और जिन्हें ले जाने पर रोक है-

एग्जाम सेंटर पर क्या ले जा सकते हैं?

एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र (नियमित छात्रों के लिए)
एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी जारी फोटो पहचान प्रमाण (निजी छात्रों के लिए)
स्टेशनरी आइटम जैसे, पारदर्शी पाउच, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इंक/बॉल पॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र
एनालॉग घड़ी, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसा

  • 5/7

परीक्षा हॉल में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें

  • स्टेशनरी आइटम - जैसे पाठ्य सामग्री (प्रिंटिड या लिखित), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर (सीखने की अक्षमता वाले छात्रों को उपयोग करने की अनुमति है, यानी डिस्कैलकुलिया परीक्षा केंद्र द्वारा प्रदान किया जाता है), पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा प्रदान किया जाएगा), इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, आदि.
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस - जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि.
  • अन्य सामान जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच, आदि.
  • मधुमेह रोगियों को छोड़कर, कोई भी खुली या पैक की गई खाद्य सामग्री.
  • कोई भी अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है.

उपर्युक्त या समान वस्तुओं का उपयोग "अनुचित साधनों" की श्रेणी में माना जाएगा और नियमों के अनुसार दंडनीय होगा.

  • 6/7

ड्रेस कोड
बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस में छात्रों को ड्रेस कोड की जानकारी भी दी गई है. रेगुलर स्कूल के छात्रों को केवल स्कूल यूनिफॉर्म पहनने के लिए कहा गया है, जबकि प्राइवेट स्कूल के छात्र हल्के कपड़े पहनें.
 

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि इस बार सीबीएसई 10वीं-12वीं की डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 86 दिन पहले जारी की गई थी. यह वि‌द्यालयों द्वारा समय पर एनओसी भरने के कारण संभव हो सका है. पिछले साल की तुलना में इस साल डेटशीट 23 दिन पहले जारी की गई है. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी. डेटशीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement