सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम की डेट्स पर जल्द फैसला हो सकता है. बोर्ड ने 10वीं के एग्जाम रिजल्ट की डेट जारी कर दी है और 12वीं के एग्जाम अभी अगले आदेश तक के लिए स्थगित हैं. पिछले माह कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने 10वीं के एग्जाम रद्द किए थे और 12वीं के एग्जाम स्थगित कर दिए थे. अभी तक नई एग्जाम डेट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है मगर छात्र बोर्ड से लगातार एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
छात्र ट्विटर के माध्यम से एग्जाम कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि महामारी के बीच ऑफलाइन एग्जाम आयोजित करने में छात्रों की जान को खतरा हो सकता है.
छात्र #cancel12thboardexams2021 हैशटैग के साथ बोर्ड से अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें ऑफलाइन एग्जाम देने के लिए बाध्य न किया जाए. जिस तरह 10वीं के एग्जाम रद्द किए गए हैं वैसे ही 12वीं के एग्जाम भी कैंसिल किए जाएं.
छात्र सवाल कर रहे हैं कि लोगों को IPL के रद्द होने की चिंता है जिसमें पूरे मैदान पर केवल 22 खिलाड़ी और 2 अंपायर रहते हैं, जबकि बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10 लाख छात्रों को जमा होना होगा.
बोर्ड ने महामारी के खतरे को देखते हुए 10वीं के एग्जाम रद्द कर दिए हैं और छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. वहीं 12वीं के एग्जाम अभी अगले आदेश तक के लिए स्थगित हैं जिन पर जल्द फैसला होने वाला है.
बोर्ड की तरफ से अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एग्जाम जून-जुलाई में ही आयोजित किए जा सकेंगे. शिक्षामंत्री बोर्ड अधिकारियों के साथ 01 जून को बैठक करेंगे जिसमें एग्जाम डेट्स पर फैसला लिया जा सकता है. कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.