Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

Board Exams 2023: कब होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम? देखें इन राज्यों का शेड्यूल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/8

दिसंबर की आहट के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभ‍िभावकों में चिंता बढ़ जाती है. कई राज्य बोर्ड ने छात्रों को स्पष्ट रूप से बोर्ड परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं, वहीं कई बोर्ड ने अस्थायी तिथियां घोषित कर दी हैं. वहीं सीबीएसई और सीआईएससीई ने अब तक टेंटेटिव डेटशीट भी जारी नहीं की है, लेकिन अन्य राज्य बोर्डों की तरह परीक्षाएं फरवरी-मार्च के आसपास शुरू होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि किन किन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. 

  • 2/8

MPBSE 2023: महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम 

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षाओं के लिए अस्थायी तारीखों की घोषणा की है. एचएससी परीक्षाओं की संभावित तिथियां 21 फरवरी से 20 मार्च तक हैं, जबकि एसएससी परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होने की संभावना है. 

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षाओं के लिए अस्थायी तारीखों की घोषणा की है. एचएससी परीक्षाओं की संभावित तिथियां 21 फरवरी से 20 मार्च तक हैं, जबकि एसएससी परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होने की संभावना है. 

  • 3/8

मध्यप्रदेश (MPBSE) बोर्ड परीक्षाएं 2023 

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) 13 फरवरी से 31 मार्च तक कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. वहीं राज्य बोर्ड प्रैक्ट‍िकल परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू करेगा जो कि 28 फरवरी को समाप्त होंगे. थ्योरी एग्जाम 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक जारी रहेंगे. 

Advertisement
  • 4/8

गोवा में हो रहे टर्म एग्जाम (GBSHSE)

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) पिछले साल की तरह दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यहां एसएससी के लिए टर्म 1 की परीक्षा 10 नवंबर से चल रही है जोकि 29 नवंबर को खत्म होगी. वहीं एचएसएससी की परीक्षा भी 10 नवंबर से शुरू हुई थी जो 23 नवंबर को समाप्त होगी. 10वीं कक्षा के लिए सेकेंड टर्म थ्योरी परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी और प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से आयोजित की जाएगी. 12वीं की थ्योरी परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 1 फरवरी से होगी. NSQF की प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी. 

  • 5/8

तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा 2023

तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि साल 2023 की  कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 6 अप्रैल और 13 मार्च से शुरू होंगी. यहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 से 20 अप्रैल तक होंगी। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड की कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से फरवरी के दूसरे सप्ताह या मार्च तक होने की संभावना है. 

  • 6/8

पश्चिम बंगाल (WBBSE) एचएससी बोर्ड परीक्षा

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगी, परीक्षाएं सुबह 11:45 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे समाप्त होगी. परीक्षा हॉल में पहले 15 मिनट क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए होंगे. इस बीच, प्रैक्ट‍िकल एग्जाम 5 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच होंगे. 

Advertisement
  • 7/8

CBSE Date Sheet 2023: 15 फरवरी से शुरू हो सकती है परीक्षा

सीबीएसई 10वीं, और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023, 15 फरवरी 2023  से शुरू हो सकती है. बोर्ड ने 2021-22 परीक्षा के रिजल्ट जारी करते समय इस बात की जानकारी दी थी. ऐसे में अब छात्रों को पूरे टाइम टेबल का इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE Board Exam) जल्द ही 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल घोषित कर सकता है. जिसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से परीक्षा की तारीख चेक कर सकेंगे. 

  • 8/8

UP Board exam 2023:मार्च से शुरू होंगे एग्जाम 

बोर्ड ने सितंबर 2022 में एक नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 से और प्री-बोर्ड व प्रैक्टिकल्स फरवरी 2023 में आयोजित किए जाएंगे. अब छात्रों को अपनी डिटेल्ड डेटशीट का इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है. यूपीएमएसपी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Board Date Sheet 2023 जारी कर सकता है.

Advertisement
Advertisement