Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

Delhi School: एसडीएमसी दिल्ली ने तैयार किया डिजिटल स्कूल, किताबों की जगह टैबलेट से होगी पढ़ाई

श्रुतिका
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • 1/8

एसडीएमसी दिल्ली ने डिजिटल स्कूल तैयार किया है. इस स्कूल में बच्चे कॉपी किताबों की जगह टैबलेट से पढ़ेंगे. ये टैबलेट स्कूल में हर बच्चे को आधुनिकता से जोड़ने का एक प्रयास है. जो बच्चे आर्थिक रूप कमजोर घरों से उनके लिए यह स्कूल एक प्रयास है आधुनिक शिक्षा पहुंचाने का. 

  • 2/8

इस स्कूल में क्लास के अंदर टीचर के लिए माइक की व्यवस्था भी की गई है और एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी क्लास रूम में फिट की गई है, इसके जरिए टीचर सभी स्टूडेंट्स को सही निर्देश दे सकते हैं.

  • 3/8

बच्चे इन टैबलेट के जरिए गणित की गिनतियां, हिंदी की कहानियां, इंग्लिश की कविताएं आदि सीख रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

एसडीएमसी निगम का पहला डिजिटल स्कूल बनाने में SARD NGO ने भरपूर सहयोग किया है, उनके द्वारा ही यहां पर 180 टैबलेट, इंटरनेट की सुविधा, पोडियम माइक और चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है.

  • 5/8

SARD एनजीओ के सीईओ सुधीर भटनागर ने बताया की इन टैबलेट्स के जरिए इन बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का प्रयास है.

  • 6/8

निगम के इस स्कूल में बच्चों को टैबलेट के द्वारा पढ़ाया जा रहा है, इन टैबलेट्स के अंदर एनसीईआरटी का सारा सिलेबस मौजूद है, क्लासरूम के अंदर एक चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है जिसके अंदर टैबलेट को रखा जाता है और चार्ज किया जाता है.
 

Advertisement
  • 7/8

इस स्कूल में 180 टैबलेट हैं जिसकी मदद से बच्चे फटाफट अपने विषय के चैप्टर्स को टैबलेट में खोल कर पढ़ते हैं.

  • 8/8

निगम का ये स्कूल sector-3 द्वारका दिल्ली में स्थित है, जो बाकी सभी स्कूलों के लिए एक मिसाल बन रहा है.

Advertisement
Advertisement