अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.
इंडिया पोस्ट (डाक विभाग) ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस भर्ती के माध्यम से इंडिया पोस्ट के चार अलग-अलग रीजन में 25 पोस्ट भरें जाएंगे. आवेदन की लास्ट डेट 8 फरवरी, 2025 है. इस पोस्ट पर भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी.
उम्मीदवारों का सेलेक्शन उनकी ड्राइविंग स्किल, अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 साल होनी चाहिए.
इंडिया पोस्ट की स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही उसके पास लाइट और हैवी मोटर व्हीकल का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम तीन साल का ड्राइविंग अनुभव भी होना चाहिए.
अगर आप इस पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाना होगा.