Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

खत्म होगा NEET PG? जानिए- क्या है डॉक्टरों का 'NExT' एग्जाम, जिस पर मेडिकल कॉलेजों को NMC ने दिये ये निर्देश

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • 1/7

देश के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम में से एक नेशनल एलिजिबलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET PG) जल्द ही खत्म होने वाला है. बीते साल ही नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नीट पीजी एंट्रेंस टेस्ट का रिप्लेसमेंट प्लान तैयार कर लिया था. अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExt 2023) एग्जाम की डेट को फाइनल करने के लिए एमबीबीएस कोर्स पूरा होने की तारीख तय करें. इसे जून तक ही पूरा करने को कहा गया है. कहा जा रहा है कि एमबीबीएस डिग्री, पीजी में एडमिशन, प्रैक्टिस के लिए और विदेश में एडमिशन लेने के लिए भी एक ही एग्जाम अनिवार्य किया जा सकता है.

  • 2/7

कैसे NExT' से होगा मेडिकल कोर्स में एडमिशन 
न्यूज एंजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए इस साल मई में हुई नीट पीजी की परीक्षा आखिरी परीक्षा हो सकती है, क्योंकि इसके बाद पीजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) के परिणामों के आधार पर हो सकता है. 

  • 3/7

दिसंबर 2023 में हो सकता है 'NExT' एग्जाम
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सोमवार को आयोजित एक हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया कि वह दिसंबर 2023 में नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) आयोजित कर सकता है. 

पुराने बैच के छात्रों को भी देना पड़ सकता है नेशनल एग्जिट टेस्ट
अगर यह परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाती है, तो 2019-2020 बैच के एमबीबीएस छात्रों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर 2024-2025 बैच के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा.

Advertisement
  • 4/7

एडमिशन, प्रैक्टिस लाइसेंस और विदेशी स्टूडेंट्स के लिए होगा जरूरी
एनएमसी अधिनियम के अनुसार, नेक्स्ट एक सामान्य योग्यता फाइनल ईयर की एमबीबीएस डिग्री, मॉर्डन मेडिकल की प्रैक्टिस के लिए एक लाइसेंस एग्जाम और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में योग्यता-आधारित प्रवेश और भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगा.

अधिकारियों ने कहा कि नेक्स्ट आयोजित करने के लिए परीक्षा के तौर-तरीकों, सिलेबस, टाइप और पैटर्न जैसी तैयारी की जरूरत होती है, छात्रों को इसकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना होगा. मुख्य परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट करने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि सभी को समान अवसर देने के लिए NExT महत्वपूर्ण होगा. चाहे छात्र ने भारत में ट्रेनिंग ली हो या दुनिया के किसी भी हिस्से में, इसलिए यह विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स और आपसी मान्यता की समस्या को हल करेगा.
 

  • 5/7

सितंबर 2020 से चल रही कवायद
केंद्र सरकार ने सितंबर 2024 तक NExT आयोजित करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए NMC अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों को सितंबर में लागू किया था. कानून के अनुसार, आयोग को लागू होने के तीन साल के अंदर एक सामान्य अंतिम वर्ष की स्नातक चिकित्सा परीक्षा, एनईएक्सटी (NExT), जैसा कि विनियमों द्वारा बताया गया था, आयोजित करना था. यह अधिनियम सितंबर 2020 में लागू हुआ.

 

  • 6/7

सिलेबस और पैटर्न की तैयारी के मिलेगा पूरा समय
अधिकारियों ने कहा कि नेक्स्ट आयोजित करने के लिए परीक्षा के तौर-तरीकों, सिलेबस, टाइप और पैटर्न जैसी तैयारी की जरूरत होती है, छात्रों को इसकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना होगा. मुख्य परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट करने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि सभी को समान अवसर देने के लिए NExT महत्वपूर्ण होगा. चाहे छात्र ने भारत में ट्रेनिंग ली हो या दुनिया के किसी भी हिस्से में, इसलिए यह विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स और आपसी मान्यता की समस्या को हल करेगा.
 

Advertisement
  • 7/7

NBE नहीं, एम्स दिल्ली आयोजित कर सकता है NExT एग्जाम?
रिपोर्ट्स ने कहा कि  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) के बजाय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली परीक्षा आयोजित कर सकता है, हालांकि इस मामले पर फैसला लिया जाना बाकी है. 
 

Advertisement
Advertisement