Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

NTA JEE-NEET-CLAT-NEST Exam Date: कब होंगे ये नेशनल एंट्रेंस टेस्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • 1/9

कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई-आईसीएसई बोर्ड के साथ साथ देशभर के कई राज्य बोर्डों की परीक्षाएं कैंसिल हो गई थीं. वहीं मेडिकल इंजीनियरिंग और लॉ आदि कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं पोस्टपोन हो गई थीं. JEE, NEET  और CLAT आदि नेशनल लेवल टेस्ट के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ के कोर्सेस में एडमिशन के लिए परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां हो रही हैं. आइए जानें- ये परीक्षाएं कब आयोजित होंगी. 

  • 2/9

NTA NEET UG 2021 Date: देशभर के मेड‍िकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा की बात करें तो फिलहाल NEET UG 2021 को स्‍थगित करने की बात हो रही है. लेकिन अभी इसे लेकर सरकार ने कोई स्पष्ट निर्णय नहीं दिया है. इस परीक्षा का आयोजन आने वाले एक अगस्त को किया जाना है. 

 

  • 3/9

वहीं इंज‍ी‍न‍ियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main के बारे में लेटेस्ट अपडेट यह है कि केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्रालय जुलाई और अगस्त में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2021 के बचे हुए दो फेज़ आयोजित करने पर विचार कर रहा है.  एजेंसी की सूचनाओं के अनुसार, इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है क्‍योंकि मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में Covid-19 स्थिति की समीक्षा करने की प्रक्रिया में है. 

Advertisement
  • 4/9

फिलहाल अभी जेईई मेन की परीक्षा की डेट भी नहीं बदली है. तय डेटशीट के अनुसार यह परीक्षा 17 जुलाई 2021 को आयोजित होगी. खास बात यह है कि जेईई मेन का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. 

  • 5/9

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CTAT)एग्जाम के आयोजन के लिए भी डेट तय हो चुकी है. तय डेट के अनुसार क्लैट एग्जाम 24 जुलाई 2021 को सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ऑफलाइन मोड़ में दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के जरिये देश की 22 नेशनल लॉ यून‍िवर्सिटीज में दाख‍िला मिलता है. 

  • 6/9

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) एग्जाम पहले 14 जून को होने वाले थे लेकिन बाद में परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही, नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट ने अपनी आवेदन तिथि 15 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी है. बता दें क‍ि नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए अनिवार्य परीक्षा है.

Advertisement
  • 7/9

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA Final, Intermediate और PQC एग्‍जाम की डेट्स की घोषणा कर दी है. एग्‍जाम 05 जुलाई 2021 से शुरू होंगे. ICAI CA Final और CA Intermediate के ओल्‍ड और न्‍यू कोर्सेज़ के तहत छात्र 05 जुलाई से परीक्षा दे सकेंगे. अभ्यर्थी परीक्षा के डिटेल्‍स नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर देख सकते हैं. 

  • 8/9

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) जुलाई 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org से डाउनलोड किए जा सकते हैं. साथ ही इस परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा यह की गई है कि यदि परीक्षार्थी स्वयं या उसके दादा-दादी, माता-पिता, पति या पत्नी, बच्चे और भाई-बहन के साथ एक ही घर में रहता है, और वो कोविड-19 से संक्रमित हैं, तो ऐसे परीक्षार्थियों को "ऑप्ट-आउट विकल्प" प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें  नवंबर 2021 परीक्षा चक्र के लिए दी गई एग्जाम फीस में भी छूट दी जाएगी.

  • 9/9

बता दें कि सीए फाइनल की परीक्षाएं 5 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होंगी. सीए फाइनल (ओल्ड स्कीम) ग्रुप 1 की परीक्षाएं 5, 7, 9 और 11 जुलाई को आयोजित की जाएंगी. सीए फाइनल (ओल्ड स्कीम) ग्रुप 2 की परीक्षाएं होंगी. बता दें क‍ि परीक्षाएं 13, 15, 17 और 19 जुलाई को आयोजित होंगी. ICAI आगामी 5 जुलाई से 20 जुलाई तक इंटरमीडिएट (आईपीसी) और इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम) परीक्षा आयोजित करेगा. इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम आईसीएआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बीमा और जोखिम प्रबंधन (IRM) तकनीकी परीक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कराधान- आकलन परीक्षा (INTT-AT) सहित योग्यता के बाद के पाठ्यक्रम की परीक्षा भी 5, 7, 9 और 11 जुलाई को आयोजित होगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement