Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

QS Asia University Rankings 2023: एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में केवल 7 भारतीय संस्थान, जानें JNU-DU किस नंबर पर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • 1/10

QS Asia University Rankings 2023: हायर और टेक्निकल संस्थानों की क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 जारी की गई है. अलग-अलग पैरामीटर्स के आधार पर 760 एशियाई विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन कर यह रैंकिंग जारी की गई है. चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी पूरे 100 अंकों के साथ रैंकिंग में टॉप पर है. पिछले साल नंबर एक पर रही नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर इस साल दूसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग (QS Asia University Rankings) लिस्ट में 100 टॉप यूनिवर्सिटीज में भारत की केवल 7 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में जेएनयू सौ के पार है. यहां देखें एशिया के टॉप 7 भारतीय संस्थान कौन-कौन से हैं.
 

  • 2/10

1. आईआईटी बॉम्बे
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में स्थान पाने वाली इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IITB), मुंबई यूनिवर्सिटी पहली भारतीय यूनिवर्सिटी है. इसे 68.7 स्कोर के साथ 40वां स्थान मिला है.

  • 3/10

2. आईआईटी दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली, (IIT Delhi) को 64.9 स्कोर मिले हैं और 46वां स्थान प्राप्त हुआ है.
 

Advertisement
  • 4/10

3. आईआईएससी बैंगलोर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, (IISc) बैंगलोर को एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 59.4 स्कोर के साथ 52वां स्थान मिला है. 

  • 5/10

4. आईआईटीएम, चेन्नई
एशिया यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास, (IITM) को 53वां स्थान मिला है. इसका ओवरऑल स्कोर 59 रहा है.

  • 6/10

5. आईआईटी खड़गपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IIT-KGP) को इस लिस्ट में 61वें पायदान पर है. इसे 55.4 स्कोर मिले हैं.

Advertisement
  • 7/10

6. आईआईटी कानपुर
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) को 52.4 स्कोर के साथ 66वें पायदान पर रखा गया है.

  • 8/10

7. दिल्ली यूनिवर्सिटी
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आखिरी संस्थान है. इसे 47.1 स्कोर के साथ 85वां स्थान मिला है. 

  • 9/10

8. आईआईटी रुड़की
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee) को 40.3 स्कोर के साथ 114वां स्थान दिया गया है. 

Advertisement
  • 10/10

9. जेएनयू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 38.8 स्कोर के साथ 119वें स्थान पर रखा गया है.
 

Advertisement
Advertisement