Republic Day 2024: भारत आज गणराज्य बनने का अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड 'महिला केंद्रित' है, जो विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा निभाई गई भूमिकाओं को दर्शाती है. पहली बार, परेड की शुरुआत 100 महिला कलाकारों ने भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए की. परेड की शुरुआत महिला कलाकारों द्वारा बजाए गए शंख, नादस्वरम, नगाड़ा आदि संगीत के साथ हुई. परेड में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन हैं. इस राष्ट्रीय पर्व पर देश की होनहार बेटियों ने मोटरसाइकिल पर डेयडेविल एक्ट कर शौर्य के साथ साहस का भी अद्भुत प्रदर्शन किया.
कर्तव्य पथ पर रोमांचक प्रदर्शनों की श्रृंखला में CRPF, SSB और BSF की सैनिक बेटियों ने मोटरसाइकिल पर जबरदस्त कारनामे किए. ऐसे कारनामे जो आपको हैरान और सांसे थामने पर मजबूरकर देंगे. महिला कार्मिक अपनी मोटरसाइकिलों पर बेहद कठिन करतबों को मिनटों में कर दिखाया, वो भी इतनी आसानी और कॉन्फिडेंस के साथ कि आप कुछ देर के लिए पलक झपकना भूल जाएंगे.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस की महिला कर्मी कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति की इस शक्ति का प्रदर्शन किया. मोटरसाइकिलों पर 265 महिला बाइकर्स ने भारतीय महिलाओं की बहादुरी, वीरता और दृढ़ संकल्प को दिखाया, जो देश भर में 'सर्वत्र सुरक्षा' प्रदान करने के लिए तैनात हैं.
कमांडेंट अभिवादन
सीआरपीएफ की सहा कमांडेंट सिमा नाग ने अभिवादन फार्मेशन में अति विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी.
लक्षिता
हेड कॉन्स्टेबल रीता बिष्ट अन्य 08 महिला कार्मिकों के साथ वर्सेटेलिटी का प्रदर्शन किया.
अभियंत्रिका
इंस्पेक्टर प्रोमिला सेठी और उनके 10 सहयोगियों ने इस फार्मेशन की कमान संभाली.
सर्वत्र सुरक्षा
CT अमनदीप कौर और इनके साथ 25 अन्य महिला मोटरसाइकिल सवार बहादुर महिला कार्मिकों ने सर्वत्र सुरक्षा फार्मेशन को बनाया. इन्होंने अपने मोटरसाइकिल एक्ट से सभी को हैरान कर दिया.
अभिवादन
इस फार्मेशन की कमान इंस्पेक्टर सोनिया बनवारी के हाथों में और इस फार्मेशन में 27 महिला कार्मिक सहयोग कर रही हैं.
चंद्रयान
देश की उन्नति की बात हो और चंद्रयान का जिक्र न हो तो बात अधूरी रह जाती है. एसएसबी की सीटी पूनम और 07 अन्य महिला कर्मी अपने प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय मिशन से जुड़ने और सफलता के नए सोपानों को तय करने का संदेश किया.
छू लो आसमान
इस फार्मेशन को सीटी नीलम ग्रेव के साथ 02 अन्य महिला कर्मियों ने तैयार किया. महिलाएं अपनी योग्यता से सफलता के शिखर को स्पर्श कर रही हैं और नए आयाम कायम कर रही हैं .
सीमा प्रहरी
देश के रखवाले सीमा प्रहरी फार्मेशन का प्रदर्शन सीटी अनुपम और इनके साथ अन्य 15 महिला कार्मिक ने किया.
साधना
कर्तव्य पथ पर एकाग्र चित्त से चलती मोटरसाइकिलों पर बीम रोल फार्मेशन तैयार करती सीआरपीएफ की महिला मोटरसाइकिल टीम की साधना फार्मेशन. सीटी साधना और सात अन्य महिला कार्मिक इस बेहद शानदार फार्मेशन को दर्शाया.
तन्मयता
यहां बीएसएफ की सीटी विजेता बामले की अगुआई में 18 अन्य सहयोगी विचार और कर्म के एक्य का प्रदर्शन करते हुए.
अनंनता
बीएसएफ की इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में 02 अन्य महिला कार्मिक अनंत ऊंचाइयों की ओर लक्ष्य साधते हुए आगे बढ़ती नजर आईं.
तेजस्विता
कर्तव्य पथ नारी शक्ति का कारवां बढ़ता गया. एसएसबी की इंस्पेक्टर मोनिका शर्मा की अगुआई में 08 अन्य महिला कार्मिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तेजस्विता फार्मेशन किया.
योग
बीएसएफ के इस दस्ते की 01 मोटरसाइकिल पर सीटी रेखा और 11 महिला कार्मिक योग फॉर्मेशन बनाया.
योग से सिद्धि
मेंटज प्रॉनेस ऑफ दि विमेन एंड चिसल्ड विद योगा यानी योग से संवर्धित महिलाओं की तीव्र/ मानसिक शक्ति. सीटी अनिता भारती को अन्य सात महिला कार्मिकों के साथ इस फार्मेशन को तैयार करते देखा गया.
नारी शक्ति
गणतंत्र दिवस नारी शक्ति कर्तव्य पथ पर रोमांचक फार्मेशन 'नारी शक्ति' में देश के हिंटरलैंड में तैनात महिला कर्मियों ने किया. इस फार्मेशन की कमान इंस्पेक्टर सहनाज खातून ने संभाली और 13 महिला कार्मिक ने साथ दिया.
यशस्विनी
आज की परेड में सीआरपीएफ की महिलाकर्मियों द्वारा तैयार अंतिम फार्मेशन का नाम है यशस्विनी. इस फार्मेशन को सीटी वंदना एवं 47 अन्य महिलाकर्मी तैयार कर रही हैं.