Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

Republic Day 2025: ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या है अंतर?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • 1/8

देशभर में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) का जश्न देखने को मिल रहा है. आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेंगी. इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. भारत की विविध संस्कृति और सैन्य ताकत का स्मरण आज देश भर में हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा.

  • 2/8

भारत में गणतंत्र दिवस एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है, जो 26 जनवरी को मनाया जाता है.समारोह का मुख्य आकर्षण 'फ्लाई-पास्ट' होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा. भारत की वायु शक्ति का प्रदर्शन दर्शकों को रोमांचित करेगा. देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उन्नत सैन्य तकनीकी क्षमताओं का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया जाएगा जो राष्ट्र की शक्ति और अखंडता का प्रतीक है.

  • 3/8

इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और इसे हर साल धूमधाम से मनाया जाता है.

Advertisement
  • 4/8

इस अवसर पर झंडा फहराने के साथ-साथ कई जगहों पर परेड के साथ-साथ कई तरह की झांकिया भी निकाली जाती हैं.

  • 5/8

हालांकि, आपके मन में यह सवाल आता होगा कि ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या अंतर है.
 

  • 6/8

26 जनवरी को देश के राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. इस दिन झंडा फहराने के लिए राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर की तरफ बांधा जाता है और रस्सी खींचकर झंडा फहराया जाता है.

Advertisement
  • 7/8

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण किया जाता है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं.

  • 8/8

इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर की तरफ खींचा जाता है और फिर फहराया जाता है.

Advertisement
Advertisement