उत्तर भारत में ठंड का कहर अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई राज्यों में तापमान लुढ़क रहा है. ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ रही है. कई राज्यों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है, तो कई जगह स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. आइये जानते हैं सर्दी के कारण कहां बंद हुए स्कूल और किन जगहों पर स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव.
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि 01 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के तहत, राज्य सरकार ने एक नोटिस जारी कर विंटर वेकेशन का ऐलान किया है. स्कूल केवल 02 से 14 जनवरी तक कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए खुल सकेंगे.
राजस्थान
राजस्थान के स्कूलों में 12 दिन का विंटर वेकेशन जारी है. राज्यव्यापी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू हुआ और 05 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगा. इस वर्ष, राजस्थान बोर्ड ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाकर गर्मी की छुट्टियां कम कर दी हैं.
उत्तर प्रदेश
सर्द मौसम और घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों ने अपने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है कि सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण खराब दृश्यता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है.
पंजाब
पंजाब राज्य के स्कूल 03 से 13 जनवरी, 2023 तक सर्दी की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा मध्य और दक्षिणी पंजाब में 23 दिसंबर, 2022 से 06 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश होंगे.
बिहार
बिहार में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड भी रहेगी.
हरियाणा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 01 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है. पहले स्कूल का समय बदलने पर विचार किया जा रहा था, मगर आखिरकार राज्य सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया.