School Closed, Winter Vacation: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रहा. अन्य राज्यों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. इसके चलते कई राज्यों के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों (Winter Vacation) की तारीख घोषित कर दी गई है. हाल ही में झारखंड और पंजाब सरकार ने शीतलहर के चलते स्कूलों में विंटर वेकेशन का नोटिस जारी किया था. इसके अलावा राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी विंटर वेकेशन की तारीखें जारी कर दी गई हैं.
झारखंड विंटर वेकेशन की तारीख
झारखंड सरकार ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय समेत) और प्राइवेट स्कूल को 31 दिसंबर 2023 तक बंद रखा जाएगा. ये स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. हालांकि बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं और 12वीं क्लासेस जारी रख सकेंगे. झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी और 26 फरवरी 2023 को समाप्त होंगी.
बिहार स्कूल में शीतकालीन अवकाश
बिहार शिक्षा विभाग भी जल्द ही स्कूलों में शीतकालनी अवकाश की तारीखों की घोषणा कर सकता है. छात्रों और पेरेंट्स को स्कूल के टच में रहने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा अन्य राज्यों में जल्द ही विंटर वेकेशन शुरू होने वाला है.
दिल्ली स्कूल विंटर वेकेशन
दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है. इस बार 01 से 06 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे. इस बार दिल्ली के स्कूलों में केवल 6 दिन की सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई हैं. क्योंकि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के चलते नवंबर में ही विंटर वेकेशन घोषित कर दिया था.
पंजाब में सर्दी की छुट्टियां
पंजाब शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां की घोषणा कर दी है. सभी स्कूल 24 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में कब खुलेंगे स्कूल
पिछली बार यूपी में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अभी राज्य सरकार या बोर्ड की ओर से विंटर वेकेशन की घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है कि इस बार गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज समेत अन्य जिलों में 1 जनवरी से 15 दिन के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा सकता है. अन्य राज्यों में भी सर्दी की छुट्टियों की घोषणा जल्द होने वाली है. तब तक छात्रों और अभिभावकों को स्कूल के टच में रहने की सलाह दी जाती है.
राजस्थान में स्कूल बंद
राजस्थान बोर्ड ने 25 दिसंबर से सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की है. राज्य के स्कूल 05 जनवरी तक बंद रहेंगे. 13 दिन की शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल खोले जाएंगे.
जम्मू
स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) ने कहा कि 8वीं कक्षा तक की कक्षाओं में 11 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक छुट्टियां रहेंगी. वहीं 9वीं से 12वीं क्लास की छुट्टियां 18 दिसंबर से 29 फरवरी तक हैं.