Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

Schools Closed: भीषण गर्मी के चलते यूपी, बिहार, एमपी समेत इन राज्यों में स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे

रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • 1/6

Schools Closed, Summer Vacations 2023: भीषण गर्मी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों का समर वेकेशन बढ़ाने का फैसला किया है. भारत के आधे हिस्से में चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने का संकेत देते हुए, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी की स्थिति की भविष्यवाणी की है. इस बीच बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां (Schools Summer Vacations) पहले ही बढ़ा दिया है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाने का निर्देश जारी किया है.

  • 2/6

दरअसल,  स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि कक्षा 6 से 12वीं क्लास के बच्चों के स्कूल 20 जून से खुल जाएंगे.

  • 3/6

6वीं से 12वीं के छात्रों की स्कूल टाइमिंग बदली
राज्य सरकार ने पहली से 5वीं क्लास के बच्चों का ग्रीष्मावकाश 30 जून तक बढ़ा दिया है लेकिन बड़ी क्लास के बच्चों को 20 जून से स्कूल आना होगा. कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे. वहीं गर्मी को देखते हुए 6वीं से 12वीं क्लास के विद्यार्थियों का स्कूल का टाइम बदला है. इन छात्रों को 20 से 30 जून तक सुबह की शिफ्ट में स्कूल जाना होगा. 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे.

Advertisement
  • 4/6

यूपी में भी 26 जून तक स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी भीषण गर्मी के चलते राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 15 जून से बढ़ाकर 26 जून करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि परिषदीय विद्यालय 26 जून तक बंद रहेंगे और 27 जून को फिर से खुलेंगे.
 

  • 5/6

छत्तीसगढ़ में भी स्कूल बंद
भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूली बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भीषण गर्मी के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे. सभी स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
 

  • 6/6

पटना में 24 जून तक स्कूल बंद
पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर गर्मी से बीमार 35 लोगों की मौत हुई है. एनएमसीएच में 19 मरीजों की जान गई तो वहीं, पीएमसीएच में 16 मरीजों की मौत हुई है. बिहार के अन्य जिलों में लू लगने से 9 लोगों ने जान गंवाई है. बेगूसराय, सासाराम और नवादा में दो–दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर और औरंगाबाद में एक-एक शख्स की जान गई. मौसम विभाग (IMD) ने 19 जून तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. पटना में 24 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले 19 जून को स्कूल खुलने वाले थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement