Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

Schools Reopen: पहले दिन 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए खुले स्कूल, दिखा ऐसा नजारा

aajtak.in
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/7

पूरे छह माह बाद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों में 21 सितंबर को स्कूल खोले गए. कोरोना लॉकडाउन के बाद पहली बार खुले स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार व्यवस्था की गई थी. 

Image: PTI

  • 2/7

सरकार द्वारा Unlock-4 की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 के छात्रों को मार्गदर्शन लेने के लिए सीमित समय के लिए स्वेच्छा से शिक्षकों के पास जाने की अनुमति दी गई है. 

Image: PTI

  • 3/7

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 8 सितंबर को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) के अनुसार, परिसर में केवल 50% टीचिंग/ नॉन टीच‍िंग स्टाफ को स्कूलों में आने की अनुमत‍ि दी गई थी. इसमें छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं रखी गई है. 

Image: PTI

Advertisement
  • 4/7

स्कूलों ने वीकेंड पर भी स्कूल खोलने की तैयारी की थी. एंट्रेंस गेट पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके अलावा क्लासों में छह-फुट की दूरी पर टेबल लगाए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. इसके अलावा कई जगहों पर नगर निगम की टीमों ने परिसर को साफ किया. 

Image: PTI

  • 5/7

सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा गया है. इस ऐप के जरिये आसपास के क्षेत्र में कोविड -19 केसेज के बारे में पता चल जाता है. बच्चे अपने साथ अभ‍िभावकों द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र लेकर पहुंचे थे.

Image: PTI

  • 6/7

टीचर्स को कहा गया था कि वो छात्रों को मास्क पहनने के निर्देशों का पालन कराएं. इसके अलावा कक्षाओं में दूसरे टीचर के आने से पहले उन्हें कक्षा को छोड़ने की अनुमत‍ि नहीं थी. 

Image: PTI

Advertisement
  • 7/7

स्कूलों में कैंटीन और स्वीमिंग पूल सहित सभी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्ट‍िव‍िटीज पर रोक थी. छात्रों को घर से अपनी वाटर बॉटल लाने को कहा गया था. इसके अलावा उन्हें कोई सामान साझा करने की अनुमत‍ि नहीं दी गई है.

Image: PTI

Advertisement
Advertisement