schools Reopening: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्यों ने एक फरवरी से फिर से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. विभिन्न राज्यों में कोरोना संकट के बीच लगाई गई पाबंदियों को हटाने के साथ शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है. राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड में एक फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और बिहार सहित अन्य राज्यों में भीआने वाले दिनों में ऑफलाइन कक्षाएं (Offline Classes) फिर से शुरू होने की संभावना है.
हरियाणा सरकार ने कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की तारीख की घोषणा कर दी है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों को 1 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए अपने स्कूलों में जाने की अनुमति होगी. इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलेज 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया था.
राजस्थान सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है. जबकि 10 फरवरी से 6ठीं से 9वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला जाएगा. राजस्थान सरकार ने राज्य में घटते कोरोना मामलों को देखते हुए शुक्रवार को यह ऐलान किया है. हालांकि, स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया है कि 1 फरवरी से पुणे जिले में स्कूल और कॉलेज फिर से खुलेंगे. कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूल का समय नियमित समय से आधा होगा, लेकिन कक्षा 9 से 10 के लिए, स्कूल नियमित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा. इसके अलावा पुणे में कॉलेज भी नियमित समय के अनुसार चलेंगे.
मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश है. स्कूल कब खुलेंगे, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 31 जनवरी के पहले हम एक बार फिर से समीक्षा करेंगे. अगर कोरोना के केस कम हुए तो फिर से स्कूल खोलने को लेकर हम विचार करेंगे ओर पढ़ाई चालू हो इसकी व्यवस्था हम करेंगे.
कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी यानी सोमवार से बेंगलुरु में सभी कक्षाओं के स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. नागेश ने कहा कि बेंगलुरु में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल जो कोविड की तीसरी लहर के कारण बंद कर दिए गए थे, सोमवार से फिर से खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए स्कूल और कॉलेज आगामी 6 फरवरी, 2022 तक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी. राज्य के मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इसको लेकर एक पत्र जारी किया है. वहीं उत्तराखंड के सभी स्कूलों में कक्षा 10, 11 और 12 की क्लासेज 31 जनवरी से लगना शुरू होंगी. आंगनबाडी केंद्रों के साथ नौवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
तमिलनाडु में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 फरवरी से फिर से कक्षा 1 से 12 तक के खोल दिए जाएंगे. वहीं प्ले स्कूल, एलकेजी और यूकेजी बंद रहेंगे. राज्य में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा से पहले पहली रिवीजन परीक्षा जनवरी में और दूसरी रिवीजन परीक्षा मार्च में होगी.
राजधानी दिल्ली में अभी स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में लिया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार का मन स्कूलों को खोलने का है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इस पर फैसला लिया जा सकता है.