QS World University Ranking 2023 vs 2022: अगर आप हायर स्टडीज की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि हमारे देश के एजुकेशन इंस्टीट्यूट कितने बेहतर हैं? इसका पता लगाने के लिए कई रिसर्च टीम करती हैं, उन्हें में से एक क्वाकारेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds या QS) वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक है. यह हर साल दुनियाभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों को अलग-अलग पैरामीटर्स के आधार पर रैंकिंग देती है. इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया भर के लगभग 1,500 संस्थान शामिल थे. इस साल टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के कई विश्वविद्यालय शामिल हैं. आज हम यहां 2022 बनाम 2023 में भारत के टॉप 10 संस्थानों के बारे में बता रहे हैं.
1. आईआईटी बैंगलोर
2022 की क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc) ने 2023 रैंकिंग में उछाल प्राप्त की है. 2022 की रैंकिंग में यह 186वीं रैंक के साथ यह तीसरे नंबर पर था जबकि 2023 की रैंकिंग में वर्ल्ड लेवल पर इसे ओवरऑल स्कोर 49.5 के साथ 155वीं रैंक मिली है.
2. आईआईटी बॉम्बे
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITB) बॉम्बे 2023 में अपनी पिछली पॉजिशन नीचे गिरी है. 2022 में यह 177वीं रैंक के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में भारत का पहला इंस्टीट्यूट था. वहीं 2023 की रैंकिंग में इसे 46.7 ओवरऑल स्कोर के साथ इसे 172वीं रैंक मिली है.
3. आईआईटी दिल्ली
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023: इस लिस्ट में जगह पाने वाला तीसरा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) है. 2022 रैंकिंग लिस्ट में इसे 45.9 स्कोर के साथ 185वीं रैंक और भारतीय संस्थानों की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला था.
4. आईआईटी मद्रास
2022 और 2023 दोनों क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) चौथा भारतीय संस्थान है. इसे 38.6 स्कोर के साथ 250वीं रैंक मिली है जबकि 2022 की लिस्ट में इसे 255वीं रैंक मिली थी.
5. आईआईटी कानपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 264वां स्थान मिला है जबकि इस लिस्ट में पांचवां भारतीय संस्थान है. 2022 रैंकिंग लिस्ट में इसे 277वीं रैंक के साथ भारत के टॉप 10 संस्थानों में 5वें स्थान पर ही रखा गया था.
6. आईआईटी खड़गपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT KGP) दुनिया में भारत का 6वां संस्थान है, इसे 37.2 ओवरऑल स्कोर के साथ 270वीं रैंक मिली है. क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2022 में इसे 280 रैंक के साथ भारतीय संस्थानों छठे नंबर ही रखा गया था.
7. आईआईटी रुड़की
2023 की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) एक स्थान ऊपर आई है. इसे ओवरऑल 29.9 स्कोर के साथ 369वीं रैंक मिली है, जो 2022 में 400 थी और स्थान 8वां था.
8. आईआईटी गुवाहाटी
जून में जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Guwahati) पिछले पायदान से खिसककर 384वीं रैंक के साथ भारतीय संस्थानों की लिस्ट में 8वें स्थान पर आई गई है. 2022 में यह 395वीं रैंक के साथ 7वें नंबर पर थी.
9. आईआईटी इंदौर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर (IIT Indore) इस लिस्ट 9वां भारतीय संस्थान है, जिसे ओवरऑल 28.7 स्कोर के साथ 396वीं रैंक मिली है. 2022 में 501-510 रैंक के साथ इस स्थान पर दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) थी.
10. दिल्ली यूनिवर्सिटी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 521-530 रैंक मिली है. टॉप 10 भारतीय संस्थानों में यह 10वें पायदान पर है. 2022 की लिस्ट में इस स्थान पर 561-570वीं रैंक के साथ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी थी.