UP Board Exam 2021 Latest Updates, @upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2021 को लेकर अभी संशोधित कार्यक्रम जारी नहीं किया है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 56 लाख स्टूडेंट्स में एग्जाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई 2021 तक के लिए स्थगित हैं. वहीं, राज्य में बढ़ते कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. ऐसे में परीक्षाएं रद्द होंगी या स्थगित इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) पर फैसला लिया जा सकता है.
एक तरफ जहां बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक नई डेट्स जारी नहीं की गई और ना ही एग्जाम स्थगित या रद्द करने पर ही कोई फैसला हुआ है. तो वहीं, स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा 10वीं एवं 12वीं के एग्जाम कैंसिल करने की लगातार मांग कर रहे हैं.
कोरोना महामारी के बीच छात्र लंबे समय से सोशल मीडिया पर एग्जाम कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं. टि्वटर पर छात्र #cancelupboardexam2021 और #saveboardstudents हैशटैग ट्रेंड करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के शिक्षामंत्री से एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एनरोलमेंट किया है. स्टूडेंट्स के मन में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर संशय बरकरार है. वहीं, कोरोना वायरस के बेकाबू प्रकोप के बीच जून-जुलाई परीक्षाएं स्थगित होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 08 मई से 28 मई के बीच आयोजित प्रस्तावित थीं. जिन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया था. अब परीक्षाएं रद्द करने की लगातार मांग की जा रही है.