यूपी बोर्ड 10वी, 12वीं के छात्र अभी भी अपनी बोर्ड एग्जाम डेट्स की घोषणा के इंतजार में हैं. छात्र लंबे समय से एग्जाम कैंसिल करने की मांग सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं मगर बोर्ड की तरफ से अभी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. अभी तक उपलब्ध सूचना के अनुसार, शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा 20 मई के बाद एग्जाम की नई डेट्स पर फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर सकते हैं. कोई भी जानकारी बैठक के फैसले के बाद ही जारी होगी.
इस दौरान छात्र सोशल मीडिया पर एग्जाम कैंसिल करने की मांग जारी रखे हुए हैं. छात्रों का कहना है कि पूरा सेशन कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में कटा है और पढ़ाई भी केवल ऑनलाइन ही हो पाई है. ऐसे में छात्रों को एग्जाम लिखने के लिए बाध्य न किया जाए और किसी अन्य क्राइटेरिया के तहत उन्हें पास किया जाए.
टि्वटर पर छात्र #cancelboardexam2021 हैशटैग के साथ अपने सवाल और सुझाव शिक्षा विभाग के सामने रख रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अगर परीक्षाएं कैंसिल नहीं हुईं तो अगला सेशन कितना लेट हो जाएगा?
CBSE समेत अन्य स्टेट बोर्ड 10वीं के एग्जाम कैंसिल कर चुके हैं मगर यूपी बोर्ड ने अभी हाईस्कूल एग्जाम के संबंध में भी कोई घोषणा नहीं की है. यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं.
छात्र मई के पहले सप्ताह में बोर्ड एग्जाम के संबंध में किसी अपडेट का इंतजार कर रहे थे मगर अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. छात्र बोर्ड की तरफ से किसी ऑफिशियल अपडेट के इंतजार में हैं.
परीक्षाएं कोरोना के खतरे के कम होने के बाद ही आयोजित की जा सकेंगी. एग्जाम ऑफलाइन ही होने हैं इसलिए एग्जाम डेट्स की घोषणा से पहले बोर्ड छात्रों की सुरक्षा का पूरा इंतजार करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले सप्ताह महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कोई फैसला लेंगे.