Advertisement

10th Paper Leak: अब कब होगा झारखंड बोर्ड 10वीं हिंदी-साइंस का पेपर? सोशल मीडिया पर हुआ था लीक

10th Paper Leak: जांच के बाद झारखंड 10वीं का वायरल पेपर और ओरिजनल पेपर एक ही पाए गए हैं. पेपर लीक होने के बाद जेएसी के मुख्य सचिव अलका तिवारी ने एक हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग के बाद जेएसी ने नोटिस जारी कर पहली शिफ्ट में हुई दोनों परीक्षाएं रद्द कर दीं.

झारखंड 10वीं हिंदी और साइंस का पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षा रद्द झारखंड 10वीं हिंदी और साइंस का पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षा रद्द
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

10th Paper Leak: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पेपर लीक की घटना के बाद झारखंड बोर्ड 10वीं हिंदी और साइंस की परीक्षा रद्द कर दी है. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. परीक्षा दे चुके छात्र अब नई एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं.   

दरअसल, झारखंड 10वीं हिंदी का पेपर 18 फरवरी को और साइंस का पेपर 20 फरवरी को आयोजित किया गया था. परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही साइंस थ्योरी का पेपर व्हॉट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद 20 फरवरी को हिंदी का पेपर भी वायरल हो गया. लेकिन जब छात्रों ने इस बारे में जेएसी सचिव जयंत मिश्रा को बताया तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि वायरल हो रहा सेट बदल दिया जाएगा.

Advertisement

हालांकि जांच के बाद वायरल पेपर और ओरिजनल पेपर एक ही पाए गए हैं. पेपर लीक होने के बाद जैक अधिकारी बचाव करते नजर आए. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की. जांच के बाद जेएसी ने नोटिस जारी कर पहली शिफ्ट में हुई दोनों परीक्षाएं रद्द कर दीं.

10वीं हिंदी-साइंस का पेपर अब कब होगा?
झारखंड बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया, "सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, संबंधित प्रधानाचार्यों, केंद्र अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर 18 फरवरी को पहली पाली में आयोजित हिंदी पाठ्यक्रम विषय और 20 फरवरी को पहली पाली में आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है." नोटिस के अनुसार, विषयों का री-एग्जाम बाद में कराया जाएगा, जिसके लिए बोर्ड उचित समय पर सूचित करेगा. 

Advertisement

 7.84 लाख से अधिक छात्र दे रहे हैं जेएसी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 
जेएसी के अनुसार, राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी को शुरू हुईं. इस साल जेएसी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 7.84 लाख से अधिक छात्र शामिल हो सकते हैं और परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं. 10वीं क्लास की परीक्षाएं पहली पाली (सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक) में और 12वीं की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट (दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक) में आयोजित की जा रही हैं. राज्य भर में 1297 केंद्रों पर 4.33 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10 की परीक्षा देंगे, जबकि 789 केंद्रों पर 3.50 लाख से अधिक छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement