Advertisement

बिहार बोर्ड परीक्षा देने पहुंचा ढाई फीट का इंद्रजीत, साथ सेल्‍फी लेने की मची होड़

Bihar Board 10th Exam 2023: कक्षा 10वीं के 22 वर्षीय स्‍टूडेंट इंद्रजीत जब एग्‍जाम सेंटर पहुंचे तो स्‍टूडेंट्स के बीच उनके साथ सेल्‍फी लेने की होड़ मच गई. कारण ये है कि परीक्षार्थी इंद्रजीत की उम्र 22 साल है, मगर उनकी लंबाई महज ढाई फीट है.

Indrajeet Kumar Bihar Board Student Indrajeet Kumar Bihar Board Student
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

Bihar Board 10th Exam 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मंगलवार 14 फरवरी से शुरू हो गई हैं. कक्षा 10वीं के 22 वर्षीय स्‍टूडेंट इंद्रजीत जब एग्‍जाम सेंटर पहुंचे तो स्‍टूडेंट्स के बीच उनके साथ सेल्‍फी लेने की होड़ मच गई. परीक्षार्थी इंद्रजीत की उम्र 22 साल है मगर उनकी लंबाई महज ढाई फीट है.

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा गांव के इंद्रजीत हर रोज़ अपने साथियों के साथ 20 किलोमीटर से बिहार बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा देने आते हैं. जिले के राम दयालु सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जब इंद्रजीत परीक्षा देने पहुंचे तो हर कोई उनकी फोटो और सेल्फी लेना चाह रहा था. ऐसा उनकी उम्र और उनकी हाइट की वजह से हुआ.

Advertisement

इंद्रजीत कुमार का एग्‍जाम सेंटर पारसनाथ हाईस्कूल है. इंद्रजीत ने बताया कि साथ कोई पढ़ने वाला नहीं था इसलिए इतनी देरी हुई. अब गांव के ही तीन चार साथी साथ पढ़ते हैं, उन्हीं के साथ इंद्रजीत परीक्षा देने आते हैं. वह पढ़ाई कर कुछ न कुछ बनना चाहते हैं.

बता दें कि राज्‍य भर के लगभग 1500 एग्‍जाम सेंटर्स पर 16 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में किसी भी कदाचार से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. छात्रों को एग्‍जाम सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचना है और कड़ी तलाशी के बाद ही सेंटर पर एंट्री दी जा रही है. छात्रों को जूते-मोजे पहनकर एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री नहीं जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement