Advertisement

यूपी: फेक डॉक्‍यूमेंट्स से एडमिशन पाए 40 बीटेक स्‍टूडेंट्स हुए सस्‍पेंड, फीस रसीद भी निकली फर्जी

यह मामला पहली बार पिछले साल सितंबर में सामने आया था जब विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने पाया कि एक लड़की ने एडमिशन फीस की फर्जी रसीद पेश कर दी थी. इसके बाद जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया.

सांकेतिक इमेज सांकेतिक इमेज
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर की मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MMMTU) ने फर्जी डॉक्‍यूमेंट्स के कथित उपयोग को लेकर 40 B.Tech स्‍टूडेंट्स के एडमिशन को निरस्‍त कर दिया है. एजेंसी के अनुसार, MMMTU के कुलपति जेपी पांडे ने कहा है कि तीन सदस्यीय जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की पुष्टि के बाद 40 छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह मामला पहली बार पिछले साल सितंबर में सामने आया था जब विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने पाया कि एक लड़की ने एडमिशन फीस की फर्जी रसीद पेश कर दी थी. इसके बाद, उस छात्रा का एडमिशन अलॉटमेंट नंबर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को भेजा गया और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया. 

जांच के दौरान प्रवेश प्रक्रिया में घोर अनियमितता सामने आई. जांच रिपोर्ट के बाद, अकादमिक परिषद ने 2020-21 और 2021-22 बैच के 40 बीटेक स्‍टूडेंट्स के एडमिशन को निलंबित करने की सिफारिश की. धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद अब यूनिवर्सिटी प्रशासन 2017-18 की प्रवेश प्रक्रिया की भी जांच कर सकता है. यूनिवर्सिटी ने इस पूरे मामले में किसी रैकेट की संलिप्‍तता की संभावना भी जताई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement