Advertisement

कोटा: 'झूठा सपना दिखाकर सुसाइड के लिए उकसा रहे हैं कोचिंग सेंटर्स', झारखंड की छात्रा की मौत के बाद बोले पासवा अध्यक्ष

झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार ने रिचा (कोटा में मृतक छात्रा का बदला हुआ नाम) की माता से मोबाइल पर बात की है. उन्होंने बताया कि रोते हुए बच्ची की मां ने कहा जिस बच्ची को भविष्य गढ़ने के लिए कोटा भेजा था उस बच्ची का कोटा में अंतिम संस्कार कर और दिल्ली में अस्थियां विसर्जित की है.

झारखंड प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे की फाइल फोटो झारखंड प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे की फाइल फोटो
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

राजस्थान के कोटा में छात्र आत्महत्या के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. कई कोशिशों के बाद भी छात्र अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. ताजा मामला झारखंड की 16 वर्षीय रिचा (बदला हुआ नाम) का है. रिचा ने 13 सितंबर को फंदे से लटकर सुसाइड किया था. रिचा की मौत के बाद झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने छात्रों की आत्महत्या के पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

आलोक कुमार दुबे ने कहा कि कोचिंग संस्थान डॉक्टर-इंजीनियर बनने का झूठा सपना दिखाकर पढ़ाई का अनावश्यक दबाव बनाकर बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं. व्यापार को बढ़ाने के लिए 8वीं और 9वीं क्लास के स्कूली बच्चों को भी डॉक्टर और इंजीनियर बनने के नाम पर ठग रहे हैं. कोटा में रांची नामकुम की बच्ची का सुसाइड करना कोचिंग इंस्टीट्यूट की पूरी तरह से भागीदारी है. 

रिचा की मां ने रोते हुए बयां किया अपना दर्द
पासवा अध्यक्ष ने रिचा की माता से मोबाइल पर बात की है. आलोक कुमार ने बताया कि रोते हुए बच्ची की मां ने कहा जिस बच्ची को भविष्य गढ़ने के लिए कोटा भेजा था उस बच्ची का कोटा में अंतिम संस्कार कर और दिल्ली में अस्थियां विसर्जित की है.

कोचिंग संस्थान बच्चों पर बनाते हैं दबाव: झारखंड प्रदेश पा.स.वा. अध्यक्ष
अलोक कुमार ने कहा कि एक ओर बच्चों में पढ़ाई के दबाव को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई के दबाव को कम करने के लिए सरकार प्रतिदिन नीतियां तैयार कर रही है, वहीं ये कोचिंग इंस्टीट्यूट बच्चों में कोर्स का अनावश्यक दबाव बनाकर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा का अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कारण पिछले दिनों कोटा में सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रतिस्पर्धा के नाम पर लिए जाने वाले सभी टेस्ट पर रोक भी लगा दिया था. वास्तव में यदि ध्यान से देखा जाए तो इन कोचिंग संस्थानों से सक्सेस का रेट शून्य प्रतिशत है जो भी बच्चे सफल होते हैं वह खुद के मेहनत से सफल होते हैं.

Advertisement

कहानी उम्मीद की: कोटा में हो रही थी घुटन, सारे डर छोड़कर लौटा तो पायलट बना, अब सालाना सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा

कोटा कोचिंग शिक्षकों पर भी उठाए सवाल
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों के लिए कोई डिग्री की अनिवार्यता नहीं होती, इसलिए ज्यादातर कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों के पास शैक्षणिक डिग्री का भी अभाव होता है. कई बार मैट्रिक और इंटर पास शिक्षक इन कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ते नजर आते हैं. प्रदेश अध्यक्ष  आलोक कुमार दुबे ने कहा कि इन कोचिंग संस्थानों के लिए उनके शिक्षकों के लिए डिग्री का मापदंड तैयार किया जाना चाहिए तथा सरकार को इनके शिक्षकों की डिग्री की भी जांच करनी चाहिए.

'कोचिंग संस्थानों ने झारखंड को चारागाह बना लिया है'
आलोक दुबे ने कहा कोचिंग संस्थान सिर्फ व्यवसाय करती है देशभर के कोचिंग संस्थान चलाने वाले व्यापारी झारखंड में अपना दलाल छोड़कर रखे हुए हैं और 10वीं पास करते ही अपने संस्थान में दाखिला लेने के लिए विवश करते हैं, इतना ही नहीं अब तो कक्षा 9 से ही कोचिंग संस्थान बच्चों को अपने गिरफ्त में लेते हैं. पासवा अध्यक्ष ने कहा कोचिंग संस्थानों की वजह से एक भी बच्चे मेडिकल या इंजीनियर नहीं बनते हैं, मेडिकल इंजीनियर बनने वाले बच्चे बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के होते हैं, अपनी मेहनत और लगन से बच्चे मेडिकल, इंजीनियर और यूपीएससी की परीक्षा पास करते हैं. कोचिंग संस्थानों ने झारखंड को चारागाह बना लिया है, पढ़ाई लिखाई से इनका कोई दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. झारखंड सरकार अविलम्ब कोचिंग संस्थानों के लिए नियमावली बनाये, स्कूल संचालन का समय सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक कोचिंग नहीं चलने चाहिए, बच्चों की स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement