Advertisement

UP Paper Leak Case: सिपाही भर्ती के बाद, RO/ARO पेपर लीक मामले में एसटीएफ की चार्जशीट तैयार, रवि अत्री का भी नाम

8 फरवरी को परीक्षा का पर्चा प्रयागराज लखनऊ समेत चार स्थानों से लीक करने की साजिश रची गई थी. भोपाल में प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी की मिली भगत से राजीव नयन मिश्रा और उसके गैंग ने ही आरओ /एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया था. राजीव नयन मिश्रा की गैंग में रवि अत्री का भी नाम है, जो सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में पहले ही जेल में बंद है.

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा और RO-ARO भर्ती परीक्षा की नई डेट जल्द (सांकेतिक तस्वीर) यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा और RO-ARO भर्ती परीक्षा की नई डेट जल्द (सांकेतिक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में चार्जशीट दाखिल करने के यूपी एसटीएफ यूपी समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले भी चार्जशीट दाखिल करने वाली है. यूपी एसटीएफ ने RO/ ARO भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ की चार्जशीट तैयार की है. चार्जशीट में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्र, रवि अत्री और डॉक्टर शरद पटेल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की है. चार्जशीट में विवेचक ने 50 से अधिक अभ्यर्थियों के बयानों को भी आधार बनाया है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में रवि अत्री पहले ही जेल में बंद है.

Advertisement

8 फरवरी को परीक्षा का पर्चा प्रयागराज लखनऊ समेत चार स्थानों से लीक करने की साजिश रची गई थी. भोपाल में प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी की मिली भगत से राजीव नयन मिश्रा और उसके गैंग ने ही आरओ /एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया था.

दो जगहों से लीक हुआ पेपर
यूपी एसटीएफ ने 11 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ /एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक में महत्वपूर्ण खुलासा किया है. सबसे पहले पेपर दो अलग-अलग जगह से लीक हुआ. पहला, भोपाल की उस प्रिंटिंग प्रेस से जहां से पेपर की छपाई हुई और दूसरा, प्रयागराज के उस परीक्षा केंद्र से जहां परीक्षा वाले दिन सुबह पेपर पहुंचा लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हो गया.

यह भी पढ़ें: RO/ARO Paper leak: मेडिकल रूम में कटर से खोला पैकेट, फिर खींची फोटो... ऐसे लीक हुआ UP RO-ARO पेपर

Advertisement

भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से 8 दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर
आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से 8 दिन पहले ही पेपर लीक करने वाले गैंग के पास पहुंच चुका था. प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक कराने वाले इस गैंग में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके चार नौजवान भी थे. यूपी एसटीएफ ने RO /ARO पेपर लीक मामले में पहले से जेल में बंद मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के साथ उसके सबसे करीबी सुभाष प्रकाश और विशाल दुबे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस गैंग की दूसरी महत्वपूर्ण कड़ी लेडी गैंग मेंबर अभी भी फरार है.

यह भी पढ़ें: यूपी RO-ARO पेपर लीक मामले में STF का बड़ा खुलासा, भोपाल में छपा था पर्चा, 6 गिरफ्तार

प्रयागराज में 11 फरवरी सुबह 6:30 बजे लीक हुआ था पेपर
यूपी एसटीएफ परीक्षा केंद्र से पेपर लीक नेटवर्क में प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक विनीत यशवंत समेत 10 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. इस नेटवर्क के बारे में कहा गया कि 11 फरवरी को जब पेपर ट्रेजरी से सुबह 6:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो विनीत यशवंत की मदद से पेपर लीक कराने वाले गैंग में शामिल कमलेश कुमार पाल उर्फ केके ने मोबाइल से फोटो खींचकर पेपर लीक किया था.

Advertisement

यूपी पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में 900 पन्नों की चार्जशीट
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में यूपी एसटीएफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मास्टरमाइंड रवि अत्री समेत 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक में नया खुलासा: UP पुलिस सिपाही भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड रवि अत्री का नाम आया सामने, संजीव मुखिया से जुड़े तार

सिपाही विक्रम पहल ने बेचा था पेपर
यूपी एसटीएफ की चार्जशीट में रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा के साथ लॉजिस्टिक्स कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस के कर्मचारी शिवम गिरी, रोहित पांडे, अभिषेक शुक्ला के साथ दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल का भी नाम शामिल है. सिपाही विक्रम पहल ने ही गुरुग्राम मानेसर के नेचर वेली रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को एक साथ रुकवा कर पेपर बेचा था. 10 अप्रैल को एसटीएफ ने इस मामले में रवि अत्री को मेरठ से गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में बंद है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2024 में पेपर लीक के चलते कुल 60,244 पदों की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी. इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करते हुए छह महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था. बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई डेट जारी करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement