Advertisement

Agastya Jaiswal: 16 की उम्र में PG, दोनों हाथों से लिखने की कला... अगस्त्य ने रचा इतिहास

2020 में अगस्त्य जायसवाल ने महज 14 साल की उम्र में बीए मास-कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की थी. वे अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और सबसे कम उम्र की रिसर्च स्कॉलर नैना जायसवाल के छोटे भाई हैं.

अगस्त्य जायसवाल महज 16 साल की उम्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. अगस्त्य जायसवाल महज 16 साल की उम्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.
अब्दुल बशीर
  • तेलंगाना,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

अगस्त्य जायसवाल ने एक बार फिर छोटी उम्र में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. वे महज 16 साल की उम्र में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले भारत के पहले लड़के हैं. इससे पहले वे सबसे कम उम्र में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले भारत के पहले लड़के थे. अगस्त्य ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

अगस्त्य जायसवाल ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से महज 16 साल की उम्र में एमए समाजशास्त्र में पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा किया है. परिणाम घोषित होते ही, अगस्त्य जायसवाल ने अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन फाइनल ईयर एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन के मार्क्स के साथ पास किया है. इस उपलब्धि पर अगस्त्य ने कहा, 'मेरे माता-पिता मेरे शिक्षक हैं; माता-पिता अश्विनी कुमार जायसवाल और भाग्यलक्ष्मी जायसवाल के समर्थन और ट्रेनिंग के साथ, मैं यह साबित करते हुए चुनौतियों पर काबू पा रहा हूं कि कुछ भी असंभव नहीं है.'

Advertisement

9 साल की उम्र में 10वीं और 14 की उम्र में ग्रेजुएशन
2020 में अगस्त्य जायसवाल ने महज 14 साल की उम्र में बीए मास-कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की थी. भारत के सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले वह पहले लड़के हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में तेलंगाना बोर्ड से एसएससी (कक्षा 10वीं) की परीक्षा पास की थी. वह कम उम्र में 10वीं क्लास पास करने वाले तेलंगाना के पहले लड़के बने थे.

दोनों हाथों से लिखने की कला, मोटिवेशनल स्पीकर और...
अगस्त्य जायसवाल एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं जो केवल 1.72 सेकंड में A से Z अक्षर टाइप कर सकते हैं. वह दोनों हाथों से लिख सकते हैं. अगस्त्य राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. वह एक इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. अगस्त्य जायसवाल अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और सबसे कम उम्र की रिसर्च स्कॉलर नैना जायसवाल के छोटे भाई हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement