Advertisement

Agnipath Scheme: इनकम टैक्स फ्री, बैंक लोन में फायदा और राज्य पुलिस में नौकरी... जानें अग्निपथ स्कीम की बड़ी बातें

Agnipath Scheme Important Points in Hindi: 'अग्निपथ' योजना की घोषणा 14 जून को हुई थी जिसके बाद से देशभर में युवाओं में गुस्सा है. कई राज्यों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. जिसे देखते हुए रविवार को तीनों सेनाओं की कंबाइंड प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.

Agnipath Scheme important points Agnipath Scheme important points
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • इस बार आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट
  • 30 दिसंबर से शुरू होगी पहले बैच की ट्रेनिंग

Agnipath Scheme Important Points: अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बाद, रविवार (19 जून 2022) को तीनों सेनाओं की कंबाइंड प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. कॉन्फ्रेंस में एडिश्नल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि आने वाली लड़ाई अलग किस्म की होगी.  हम चाहते हैं सेना में जोश और होश का तालमेल बना रहे. 2 साल से अग्निपथ योजना पर बातचीत चल रही है. यह युवाओं के लिए फायदेमंद है. उन्होंने अग्निपथ योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी, जो इस प्रकार हैं-

Advertisement

1. इस बार आयु सीमा में दो साल की छूट
2. 1989 से अग्निपथ स्कीम की बात शुरू हुई थी
3. 24 जून से एयर फोर्स में अग्निवीरों की भर्ती शुरू होगी
4. 30 दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू होगी
5. कोस्ट गार्ड में 10 प्रतिशत का आरक्षण
6. जवानों की ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाएंगे
7. आज के मुकाबले अग्निवीर को भत्तों का ज्यादा फायदा होगा. सभी के लिए एक समान भत्ते होंगे.
8. कोविड की वजह से दो साल से अटकी थी अग्निपथ स्कीम
9. इनकम टैक्स फ्री, सर्वोच्च बलिदान देने वाले को एक करोड़ का इंश्योरेंस
10. डिग्री और डिप्लोमा दिया जाएगा
11. CAPF में आयु सीमा की 03 वर्ष की छूट और 10 प्रतिशत का आरक्षण
12. इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी में आरक्षण होगा 
13. राज्य पुलिस में नौकरी मिलेगी
14. बैंक लोन का फायदा
15. स्किल इंडिया, फिट इंडिया आदि योजनाओं के तहत सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
16. सेना से बाहर आने के बाद युवा डिसिप्लिन होगा जिससे नौकरियों में लाभ मिलेगा.
17. अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान ट्रैवल एलाउंस मिलेगा
18. एयरफोर्स चीफ ने कहा कि हम युवाओं को एक साथ तीनों मौकें दे रहे हैं
19. 25 जून नेवी और 01 जुलाई से आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी..

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भारतीय वायु सेना ने रविवार को केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना ('Agnipath' Scheme) की डिटेल्स जारी कर दी हैं, जिसमें पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता समते कई पहलुओं की जानकारी दी है.

भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी भारतीय ' आर्म्ड फोर्स के लिए न्यू एचआर मैनेजमेंट स्कीम' के लिए पात्र हैं, जब तक कि उनकी आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच है. उन्हें स्पेशनल मेडिकल एलिजिबिलिटी की शर्तों को पूरा करना होगा और एक विशिष्ट प्रतीक चिन्ह होगा जो ट्रेनिंग के दौरान वर्दी पर पहना जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement