Advertisement

AIIMS दिल्ली का सर्वर 11-12 घंटे से डाउन, हैकिंग की आशंका!

आज 23 नवंबर को बीते 11-12 घंटों से नई दिल्‍ली AIIMS का सर्वर रिस्‍पांस नहीं कर रहा है. टेक्‍नीशियन इसकी वजह जानने के प्रयास में लगे हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि संभव है कि सर्वर को हैक करने का प्रयास किया गया है.

AIIMS New Delhi AIIMS New Delhi
मिलन शर्मा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

AIIMS Delhi Server Down: नई दिल्‍ली AIIMS का सर्वर पिछले 11-12 घंटों से डाउन है. नई दिल्ली एम्स की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी गई कि हॉस्पिटल में आउटपेशेंट और इनपेशेंट की डिजिटल सर्विस जैसे स्मार्ट लैब, बिलिंग, रिपोर्ट जनरनेट, अपॉइंटमेंट सिस्टम आदि बंद हैं. ये सभी सर्विस मैनुअली हैंडल की जा रही हैं.

जारी नोटिस में इसे साइबर अटैक से भी जोड़कर संबंधित लॉ इन्फोर्समेंट अथॉरिटी जांच कर रही है. ई-सर्विस को जल्द से जल्द दोबार बहाल करने के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी टीम (CERT-In) और नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (NIC)  हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा भविष्य में इस तरह के अटैक से बचने पर भी गौर किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि आज 23 नवंबर को बीते 11-12 घंटों से नई दिल्‍ली AIIMS का सर्वर रिस्‍पांस नहीं कर रहा है. टेक्‍नीशियन इसकी वजह जानने के प्रयास में लगे हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि संभव है कि सर्वर को हैक करने का प्रयास किया गया है.

देश की बड़ी हस्तियों के हैं रिकार्ड
AIIMS नई दिल्‍ली के सर्वर पर देश की सभी बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्‍य जानकारियां है. इसमें राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्‍य मंत्रियों का डेटा शामिल है. ऐसे में सर्वर पर मौजूद जानकारी काफी संवेदनशील मानी जा रही है.

सर्वर डाउन से बढ़ी परेशानियां
सर्वर डाउन होने की वजह से मरीजों का कम्‍प्‍यूटर से पर्चा बनना बंद हो गया. मरीजों और एडमिन ऑफिस को इसके चलते काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. टेक्‍नीशियंस की तरफ से लगातार गड़बड़ी को सुधारने के प्रयास जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement