
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी Air India के CEO तथा MD कैम्पबेल विल्सन ने बिजनेस टुडे से खास बातचीत में जानकारी दी है कि एयर इंडिया हर महीने 500 केबिन क्रू की भर्ती कर रहा है. उन्होंने कहा कि बड़े ऑब्जेक्टिव्स को पूरा करने के लिए Vihan.AI को 3 कार्य चरणों में विभाजित किया गया है.
उन्होंने कहा कि कंपनी में 1200 से ज्यादा ग्राउंड स्टाफ प्रोफेशनल्स की भर्ती की गई है. प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए जिस सेक्टर पर हमने अपना ध्यान केंद्रित किया है वह है IT. इसके साथ ही वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट के नवीनीकरण में 400 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है.
उन्होंने बताया, 'हम हर महीने करीब 100 पायलट और 500 केबिन क्रू की भर्ती कर रहे हैं, और जाहिर तौर पर ग्राउंड स्टाफ के लिए भी लोग रिक्रूट किए जा रहे हैं. ऑर्गनाइज़ेशन और नॉन-फ्लाइंग पदों पर 1,500 से अधिक लोग शामिल हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'हमने भर्तियों में इस समय थोड़ा विराम लिया है क्योंकि जब हम एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विलय की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और विस्तारा के एयर इंडिया में विलय की योजना बना रहे हैं, तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पूरे ग्रुप में सभी के पास पोजीशन हो. हम बाहरी लोगों को वहां लाना चाहते हैं, जहां हमें उनकी जरूरत है. लेकिन ग्रुप के भीतर मौजूद लोगों को अकोमोडेट करना भी जरूरी है.'
(बिजनेस टुडे से करिश्मा के इनपुट के साथ)