Advertisement

NEET Result Controversy: 'ये बीजेपी की बड़ी नाकामयाबियों में से एक है', अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

NEET Result Controversy: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है. ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय गहन जांच करके, इसके लिए दोषी लोगों को सख़्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करे.'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (ANI Photo) सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (ANI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

NEET Result 2024 Controversy: नीट परीक्षा में धांधली की आशंका को लेकर देशभर में छात्र और पेरेंट्स गुस्से में हैं. छात्रों ने इस मामले में सीबीआई जांच तक की मांग की है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारी शुरू से परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर NEET परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने लिखा, 'पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिजल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं. इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है.'

अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा

यह भी पढ़ें: NEET Controversy Live: ABVP ने नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI जांच की मांग की, NTA ने कही ये बात

उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आगे लिखा, 'भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, छद्म लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिज़ल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं. अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता. इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है. युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है. ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय गहन जांच करके, इसके लिए दोषी लोगों को सख़्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करे.' 

Advertisement

'सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है?': प्रियंका गांधी

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी नीट मुद्दे पर बीजेपी सरकार और एनटीए के रवैये पर सवाल उठाया था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर लिखा था, 'पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है. एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं. दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं. यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है.

यह भी पढ़ें: NEET UG गड़़बड़ी: पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कई अभ्यर्थी, NTA ने ये तर्क देकर खुद को बताया 'नीट एंड क्लीन'

उन्होंने आगे लिखा, 'सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?'

 

एनटीए ने क्या कहा?

Advertisement

नीट परीक्षा की शुचिता पर उठ रहे सवालों को लेकर एनटीए के महानिदेशन के 8 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. जहां उन्होंने कहा कि 4750 केंद्रों में से यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी. और 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. पूरे देश में इस परीक्षा की अखंडता से समझौता नहीं किया गया. कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement