Advertisement

अलीगढ़ की महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी की डिटेल 6 प्वाइंट्स में जानें, PM मोदी ने रखी नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारश‍िला रखी. आइए 6 प्वाइंट्स में जानें यूनिवर्स‍िटी के बारे में 10 बातें...

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजा महेंद्र प्रताप सिंह
अकरम खान
  • अलीगढ़ ,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने यहां पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के मॉडल का जायजा लिया और यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. आइए 6 प्वाइंट्स में जानें महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के बारे में... 

1. राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी 97.27 एकड़ भूमि पर बनेगी. इसका प्लान भी जारी कर दिया गया है. अभी पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. दो साल के भीतर जनवरी 2023 तक ये परियोजना पूरी हो जाएगी. 

Advertisement

2. यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक भवन, शौक्षणिक भवन, लाइब्रेरी, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल, अधिकारियों के आवास, गार्डरूम सहित अन्य निर्माण शामिल हैं. ये सभी निर्माण कार्य 24917.94 एकड़ में पूरे होंगे. 

3. यूनिवर्सिटी निर्माण की अधिसूचना 22 नवम्बर 2019 को जारी हुई थी. यूनिवर्सिटी के कुलसचिव व वित्त अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है. यूनिवर्सिटी बनने के बाद अलीगढ़, हाथरस, कासगंज व एटा के लगभग 395 कॉलेज शामिल होंगे. 

4. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बैचलर इन वोकेशनल कोर्स, पशु एंव डेयरी टेक्निकल ट्रेनिंग, कम्युनिकेटिव इंग्लिश फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स होगा. स्कूल और एडवांस लर्निंग में डिपार्टमेंट कफ एडवांस कम्प्यूटिंग, डिपार्टमेंट ऑफ़ बायो टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ़ डिसीज़न साइंस, डिपार्टमेंट ऑफ़ मस्क्युलर जेनेटिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ़ रेनयुवेबेल एनर्जी शामिल होंगे. बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ़ मल्टीलेंग्युल स्टडीज में स्कूल ऑफ स्पिरिचुअल साइंस एंड योगा, स्कूल ऑफ हयूमैनिटिज़ आर्ट एंड सोशल साइंस, स्कूल ऑफ ट्रांस डिससिप्लीनरी साइंस में विभ‍िन्न कोर्स उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

5. यूपी में नए राज्य विश्वविद्यालय के लिए अलीगढ़ के कोल तहसील क्षेत्र के लोढ़ा और मुसाईपुर गांवों में जमीन आवंटित की गई है. जिला प्रशासन इसके लिए 37 एकड़ सरकारी जमीन दे रहा है. इसके अलावा 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. 

6. विश्वविद्यालय का निर्माण 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2019 की अलीगढ़ यात्रा का वादा किया था, इस परियोजना के जनवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement