
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से 24 अक्टूबर, 2021 को ऑल इंडिया बार एग्जाम-XVI (AIBE-16) 24 अक्तूबर को आयोजित होंगे. काउंसिल ने ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म की अंतिम तिथि भी 15 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है. कोविड की वजह से विधि शास्त्र के जिन छात्रों के इम्तिहान देर से हुए या नतीजे देर से आए वो भी इसमें आवेदन कर सकेंगे.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले साल 26 दिसंबर से शुरू हुई जो आगे बढ़ते- बढ़ते 15 सितंबर तक पहुंच गई है. अब चूंकि इम्तिहान का पूरा कार्यक्रम घोषित हो गया है लिहाजा इसके आगे बढ़ने की कोई गुंजाइश नहीं है. उम्मीदवार 20 सितंबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. चार अक्तूबर से प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं. 24 अक्टूबर को इम्तिहान है, नतीजों की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है.
पहले एआईबीई 25 अप्रैल को होने वाली थी. अब सभी उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि पंजीकरण की तिथि और भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. काउंसिल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय बार परीक्षा-XVI (AIBE-XVI) के दौरान परीक्षा हॉल में किसी भी किताब, नोट्स या अध्ययन सामग्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं रेलवे में भी ग्रुप D के 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा जल्द शुरू होने वाली हैं. बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा अप्रैल में शुरू होनी थी मगर कोरोना के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. अब RRB NTPC एग्जाम 31 जुलाई को खत्म हो चुके हैं और बोर्ड अब RRC Group D भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.