
All schools and colleges closed in West Bengal: पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों का बंद करने का फैसला किया गया है. राज्य में तेजी से बढ़ते तापमान और लू के चलते यह फैसला लिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूरे राज्य में लू और गर्मी का का प्रकोप बढ़ने की संभावना है.
एक सप्ताह के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद
पश्चिम बंगाल सरकार, हायर एजुकेशन यूनिर्सिटी ब्रांच द्वारा रविवार (16 अप्रैल 2023) को जारी एक नोटिस में गर्मी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद करने की सूचना दी गई है. जारी नोटिस के अनुसार, बढ़ती लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार में सक्षम प्राधिकारी ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल राज्य में सभी स्वायत्त / राज्य / केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त / निजी विश्वविद्यालय / संबद्ध कॉलेज बंद रहेंगे.
सभी स्कूल-कॉलेजों 17 अप्रैल 2023 से एक सप्ताह बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज अपने समय के अनुसार खुले रहेंगे, वे बंद नहीं होंगे.
सीएम ममता बनर्जी ने किया था छुट्टी का ऐलान
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में सोमवार से छुट्टी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ”लोगों के लिए कोई व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है. मैं सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शनिवार तक अवकाश देने के लिए आवेदन कर रही हूं.” सरकार जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगी. इसके बाद ऑफिशियल नोटिस जारी कर राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज को एक सप्ताह तक बंद रखने की सूचना दी गई है.