Advertisement

Noida Schools Closed: दिल्ली में बाढ़ के बाद नोएडा में भी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

Noida Schools Closed: दिल्ली में यमुना नदी में खतरे के निशान से ऊपर बह रहे जल स्तर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में कल की छुट्टी की घोषणा की गई है.

दिल्ली में बाढ़ के चलते नोएडा में स्कूल बंद दिल्ली में बाढ़ के चलते नोएडा में स्कूल बंद
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

Noida Schools Closed: दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली के बाद नोएडा में भी स्कूलों बंद रखने का आदेश दे दिया गया है. जिला अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. कल यानी शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. तटीय क्षेत्रो में पानी घुसने कारण स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. 

Advertisement

दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है. गुरुवार को युमना का जल स्तर 208.6 मीटर तक पहुंच गया है. यमुना के किनारे बसे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर  पहुंचा रही है. लगातार बिगड़ते हालात के बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का फैसला लिया है. इसके बाद नोएडा प्रशासन ने भी बच्चों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में कल की छुट्टी की घोषणा की है.

नोएडा स्कूल बंद का जरूरी नोटिस यहां देखें-

बता दें कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे यमुना का जल स्तर 208.53 मीटर तक पहुंच गया था. इससे पहले यमुना में 207.49 मीटर पानी पहुंचने का रिकॉर्ड था. बारिश के बाद नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के साथ-साथ गैर जरूरी दफ्तरों में भी रविवार तक छुट्टी घोषित कर दी गई है.

Advertisement

वहीं दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस ने बाढ़ संभावित इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है. इसके अलावा कश्मीरी गेट के आसपास बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी रविवार तक बंद रखने के लिए कहा गया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement