Advertisement

Schools Closed: 22 सितंबर को बंद रहेंगे नोएडा के सभी स्कूल, DM ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

Schools Closed News in Noida:  गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं शुक्रवार को बंद रहेंगी. सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

Schools Closed News in Noida: नोएडा में शुक्रवार यानी 22 सितंबर 2023 को सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी मनीष शर्मा ने एक आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है. गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं शुक्रवार को बंद रहेंगी. सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे. 21 सितंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे के बाद सभी स्कूल 23 सितंबर को ही खोला जाएगा.

Advertisement

22 सितंबर को क्यों बंद रहेंगे स्कूल?
दरअसल, नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी भारत ग्रांड प्रिक्स कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक है, वहीं मोटो जीपी इवेंट 22 से 24 सितंबर तक चलेगा. दोनों आयोजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा. इन आयोजनों को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा जारी आदेश में लिखा है, 'जनपद-गौतमबुद्धनगर में आगामी 21 से 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा एक्सपों सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 और 22 से 24 सितंबर तक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में मोटो-जी आयोजित किया जा रहा है.

नोटिस में आगे लिखा है कि इन आयोजनों के चलते मेहमानों/दर्शकों की भारी भीड़ होने की संभावना है और कानून, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात की व्यवस्था के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन में 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद और 22 सितंबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.' डीएम ने अपने आदेश में इसका कड़ाई से पालन करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement