Advertisement

School Closed: कक्षा 1 से 9 तक के सभी बच्‍चे होंगे प्रमोट, 30 अप्रैल से समर वेकेशन, इस राज्‍य ने की घोषणा

School Closed: स्कूलों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी छात्र किसी भी कारण से नॉन-प्रमोटेड न रहे. चाहे उपस्थिति में कमी हो या फीस के भुगतान की दिक्‍कत हो, सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने से रोका नहीं जाएगा.

School Closed in Puducherry: School Closed in Puducherry:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 30 अप्रैल से शुरू होंगे समर वेकेशन
  • सभी बच्‍चों को किया जाएगा प्रोमोट

School Closed: स्कूल शिक्षा निदेशालय, पुडुचेरी ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 9 तक के सभी छात्रों को प्रमोट करने की घोषणा की है. निदेशालय ने इसके संबंध में नोटिस जारी किया है और कहा है कि पुडुचेरी और कराईकल के सभी प्राइवेट और सार्वजनिक स्कूलों के प्रमुखों को कक्षा 1 से 9 तक के सभी छात्रों को पास करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही, कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां 30 अप्रैल से शुरू करने का भी ऐलान किया गया है. 

Advertisement

जारी नोटिस में, पुडुचेरी सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सभी छात्रों का रिजल्‍ट जारी प्रमोशन क्राइटेरिया (सभी पास) के अनुसार तैयार करें और संबंधित निरीक्षकों को जमा करें. छात्रों को सब्‍जेक्‍ट वाइस नंबर देने होंगे और पूरा प्रमोशन चार्ट बनाकर निरीक्षण के लिए जमा करना होगा.

All students from Class 1 to 9 in Puducherry promoted: Government of Puducherry pic.twitter.com/raHf8tU62l

नोटिस में स्कूलों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी छात्र किसी भी कारण से नॉन- प्रमोटेड न रहे. चाहे उपस्थिति में कमी हो या फीस के भुगतान की दिक्‍कत हो, सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने से रोका नहीं जाएगा. कक्षा 1 से 9 तक के शैक्षणिक सत्र की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2022 है. कक्षा 10 के लिए अंतिम कार्य दिवस 30 मई, 2022 और कक्षा 12 के लिए 28 मई, 2022 है. स्‍कूल 30 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद होंगे.

Advertisement

राज्‍य में कक्षा 1 से 9 तक के समर वेकेशन 30 अप्रैल से शुरू होने की जानकारी भी दी गई है. देश के कुछ राज्‍यों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए समर वेकेशंस को प्रीपोन भी किया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल ने हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए 02 मई से राज्‍य में समर वेकेशन घोष‍ित कर दिया है. आंध्र प्रदेश में 06 जुलाई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी और 04 जुलाई को स्‍कूल खुलने के साथ नया सेशन शुरू होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement