Advertisement

दूसरों के घरों में बर्तन मांजती थीं मां, बेटे ने 35 लाख की स्‍कॉलरशिप पाकर बढ़ाया मान

पटना के बोरिंग रोड इलाके की एक झोपड़ी में रहने वाले छात्र अमरजीत को अब बेंगलुरू की अटरिया यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से उन्‍हें 35 लाख का स्कॉलरशिप ऑफर दिया गया है.

Amarjeet Bags Scholarship Worth 35 Lakh Amarjeet Bags Scholarship Worth 35 Lakh
aajtak.in
  • पटना,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Success Story: बड़े सपनों का बड़ा जादू... इस कहावत को एक बार फिर सच कर दिखाया है पटना के अमरजीत ने. झोपड़ी में रहने वाले अमरजीत के दिल में ललक थी काबिल इंजीनियर बनने की...अपनी मेहनत और लगन से उसने अपने इस सपने को सच भी कर दिया है. उन्‍हें बेंगलुरू की अटरिया यूनिवर्सिटी (Atria University) ने 35 लाख की स्‍कॉलरशिप ऑफर की है.

Advertisement

पटना के बोरिंग रोड इलाके की एक झोपड़ी में रहने वाले छात्र अमरजीत को अब बेंगलुरू के अटरिया यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से उन्‍हें 35 लाख का स्कॉलरशिप ऑफर दिया गया है. अमरजीत के पिता नहीं हैं और मां दूसरे के घरों मे बर्तन मांजकर अपने बच्चे को पढ़ा रही थीं. अमरजीत ने पटना के सेंट डॉमिनिक स्कूल से 12वीं तक कि पढ़ाई की और डेक्सटेरिटी ग्लोबल में ट्रेनिंग भी ली. 

संयोग की बात है कि अमरजीत की मां डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्‍थापक शरद सर के घर काम करती थीं. उन्होंने अमरजीत को उसी स्कूल में दाखिला दिलाया जिसमें वो खुद पढ़े थे. वह अब अमरजीत की उपलब्धि को लेकर बहुत खुश हैं. अमरजीत का सपना है कि वो अपने राज्‍य बिहार और देश के लिए कुछ करे, ताकि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन हो.

Advertisement

(पटना से सुजीत गुप्‍त की रिपोर्ट)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement