Advertisement

दिल्‍ली: CM केजरीवाल के घर के बाहर आंगनवाड़ी महिलाओं का धरना, महीनों से सैलरी न मिलने की शिकायत

आंगनवाड़ी महिलाओं का आरोप है दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब जाकर आंगनवाड़ी महिलाओं को लेकर झूठ बोल रहे हैं. जबकि, 2017 के बाद से अभी तक दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी महिलाओं का एक पैसा नहीं बढ़ाया है.

Anganvadi Workers Protest in Delhi Anganvadi Workers Protest in Delhi
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गईं
  • आंगनवाड़ी वर्कर को 9600 रुपये मिलते हैं

देश की राजधानी दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाद आंगनवाड़ी महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं. अपनी सैलरी बढ़ाये जाने और लंबे वक्त से रुके हुए बकाए को लेकर हजारों आंगनवाड़ी महिलाएं मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर बैठी हैं. दिल्‍ली में इस समय लगभग 22 हजार आंगनवाड़ी महिलाएं हैं.

आंगनबाड़ी महिलाओं की मानें तो दिल्ली में आंगनवाड़ी वर्कर को 9600/- रुपये और हेल्पर को 5000/- रुपये वेतन प्रति महीना मिलता है, और वह भी पिछले कई महीनों से उनको नहीं मिला है. महिलाओं का आरोप है दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब जाकर आंगनवाड़ी महिलाओं को लेकर झूठ बोल रहे हैं. 2017 के बाद से अभी तक एक पैसा दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी महिलाओं का नहीं बढ़ाया है और पंजाब उत्तराखंड में आंगनवाड़ी महिलाओं को लेकर वादे कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना  के दौरान ये महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को राशन दे रही थीं, प्राइमरी एजुकेशन दे रही है, लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं है. इसलिए महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं. बता दें कि इससे पहले 2017 में आंगनवाड़ी महिलाओं ने वेतनवृद्धि के लिए धरना दिया था जिसके बाद हेल्‍पर का वेतन 2500/- से बढ़कर 5000/- और आंगनवाड़ी वर्कर का वेतन 4500/- से बढ़कर 9600/- किया गया था.

खबर लिखे जाने तक, प्रशासन की तरफ से कोई भी अभी महिलाओं से मिलने नहीं आया है. ऐसे में यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रखने की बात कही गई है. महिलाओं का कहना है कि वे इसी तरह हर दिन मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर धरने के लिए इकट्ठा होती रहेंगी जब तक उनके मामले की सुनवाई नहीं की जाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement