Advertisement

कोटा में एक और सुसाइड अटेंप्ट... छात्रा ने पहले नस काटी-फिर फंदे से लटकी, सामने आई ये वजह

Kota: 17 वर्षीय छात्रा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और पिछले दो साल से कोटा के लैंडमार्ग पैराडाइज में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रही है. फिलहाल 12वीं क्लास में पढ़ रही है. दो दिन पहले उसकी मां यहां आई थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के मामले चिंताजनक है. 2024 के दो महीने भी नहीं हुए और पांच स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं जबकि 6 स्टूडेंट्स सुसाइड करने की कोशिश कर चुके हैं. अब कोटा में एक और स्टूडेंट का सुसाइ़ड करने की कोशिश का मामला सामने आया है. छात्रा पिछले 2 साल से कोटा में नीट की तैयारी कर रही है.

Advertisement

पहले नस काटी, फिर पंखे पर लगाया फंदा
मामला कोटा कुंन्हाडी थाना क्षेत्र लैंडमार्क सिटी बताया जा रहा है. जहां शुक्रवार (23 फरवरी) को कोचिंग की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने पहले अपनी कलाई की नस काटी, इसके बाद भी उसका गुस्सा ठंडा नहीं तो पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि मां की सतर्कता से उसे बचा लिया गया. समय रहते छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका ट्रीटमेंट कराया गया.

मां से झगड़े के बाद की थी सुसाइड की कोशिश
दरअसल, 17 वर्षीय छात्रा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और पिछले दो साल से कोटा के लैंडमार्ग पैराडाइज में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रही है. फिलहाल 12वीं क्लास में पढ़ रही है. दो दिन पहले उसकी मां यहां आई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोचिंग छात्रा ने किसी बात पर अपनी मां से कहासुनी थी, जब मां किसी काम से कुछ देर के लिए बाहर गई तो छात्रा ने गुस्से में आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया. 

Advertisement

मां ने शोर मचाया, लोगों ने बचाई जान
मां को पता चलते ही उन्होंने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे लोगों ने छात्रा को बचा लिया. इसी बीच कोचिंग की वेलफेयर सोसाइटी वहां पहुंची और मां और बेटी दोनों को अपने साथ ले गई. सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अभी देखने पर इसके पीछे मां-बेटी के बीच किसी बात पर विवाद लग रहा है, उसी से परेशान होकर छात्रा ने अपनी नस काट ली. 

(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement