
AP Board 10th Exam 2021 Postponed: आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार 27 मई को जून के पहले सप्ताह से आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. एजेंसी के अनुसार, सरकार ने उच्च न्यायालय को इसकी जानकारी दी है. कुछ माता-पिता द्वारा दायर याचिका पर न्यायालय में सुनवाई जारी थी जिसमें कोरोनो वायरस के प्रसार को देखते हुए कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई थी.
इससे पहले सरकार ने यह स्पष्ट किया था कि वह छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगी और अपने इस फैसले पर अडिग है. मगर जब याचिका हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए आई तो सरकार ने अपना रुख बदल दिया और कहा कि परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा फिलहाल अगले आदेश तक के लिए स्थगित है और अदालत में मामले की अगली सुनवाई 18 जून के बाद होनी है.
सरकार ने अदालत को बताया, "हम जुलाई में फिर से स्थिति की समीक्षा करेंगे और निर्णय लेंगे." अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 18 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. जो छात्र इस वर्ष आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए बोर्ड जुलाई के पहले सप्ताह में कोई जानकारी जारी कर सकता है. कोरोना महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद ही परीक्षाओं पर कोई फैसला लिया जाएगा.