Advertisement

Asia University Rankings 2023: एशिया के टॉप भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची में बढ़ा जामिया का रुतबा

Asia University Rankings 2023: जामिया दुनिया की यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भी लगातार अपनी रैंक बनाए हुए है. हाल ही में घोषित द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2021 में इसे 601-800वां स्थान दिया गया था. अब जामिया, एशिया में 128वें स्थान पर पहुंच गई है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

Asia University Rankings 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने लंदन बेस्ड टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में देश के टॉप 10 संस्थानों में जगह बनाकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. यूनिवर्सिटी उल्लेखनीय सुधार के साथ एशिया में 128वें स्थान पर पहुंच गई है. जामिया यूनिवर्सिटी पिछले साल एशिया रैंकिंग में 160वें स्थान पर थी, जो इस साल 32 रैंक के सुधार के साथ 128वें स्थान पर पहुंचई है. 32 रैंक के सुधार के साथ, जामिया देश के उन चुनिंदा संस्थानों में से एक है, जिसने रैंकिंग में असाधारण प्रदर्शन किया है.

Advertisement

टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 13 प्रदर्शन संकेतकों/मापदंडों पर 31 देशों के 669 यूनिवर्सिटीों के प्रदर्शन का आकलन किया, लेकिन उन्हें एशिया के संस्थानों की विशेषताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए पुन: कैलिब्रेट किया गया. एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल संस्थानों को शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर आंका गया है.

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया
जामिया दुनिया की यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भी लगातार अपनी रैंक बनाए हुए है. हाल ही में घोषित द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2021 में इसे 601-800वां स्थान दिया गया था. इस प्रदर्शन से उत्साहित जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने कहा, "यह पूरे जामिया समुदाय के लिए बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है क्योंकि यह उपलब्धि शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अन्य लोगों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाती है. हमारे प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और मुझे उम्मीद है कि यूनिवर्सिटी आने वाले वर्षों में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी रखेगा."

Advertisement

इंडिया रैंकिंग-2023 में
गौरतलब है कि जामिया पिछले कुछ वर्षों में अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहा है. यूनिवर्सिटी ने न केवल शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग-2023 में यूनिवर्सिटीज के बीच तीसरी रैंक बरकरार रखी, बल्कि समग्र श्रेणी में अपने प्रदर्शन में 13वें स्थान से 12वां स्थान हासिल किया.

जामिया ने अक्टूबर, 2022 में जारी टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में भी अपनी स्थिति में सुधार किया. वैश्विक स्तर पर, जामिया पिछले वर्ष की रैंकिंग में 601-800 से 501-600 रैंकिंग बैंड पर पहुंच गया. यूनिवर्सिटी ने लंदन स्थित क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग एजेंसी द्वारा जारी क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में भी अपनी स्थिति में सुधार किया, जहां यह पिछले साल 203 से अपनी स्थिति में सुधार करते हुए 186वें स्थान पर रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement