Advertisement

डेंगू के खतरे के बीच एक सप्‍ताह के लिए स्‍कूल बंद, इस राज्‍य ने उठाया कदम

School Closed: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में पिछले पांच दिनों डेंगू के 270 मामले सामने आए हैं. इसी के चलते दीफू नगर बोर्ड और ग्रेटर दीफू टाउन क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है. साथ ही डेंगू के बढ़ते खतरे के खिलाफ निवारक उपाय शुरू किए गए हैं.

School Closed in Assam School Closed in Assam
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

School Closed: असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में सभी स्कूलों और कॉलेजों को डेंगू के प्रकोप के कारण एक हफ्ते बंद रखने का फैसला किया गया है. पिछले पांच दिनों में कार्बी आंगलोंग जिले में डेंगू के 270 मामले सामने आए हैं. इसी के रविवार को आदेश दिया गया कि एक सप्ताह स्कूल बंद रहेंगे. सोमवार से शनिवार तक दीफू नगर बोर्ड और ग्रेटर दीफू टाउन क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा करते हुए डेंगू के बढ़ते खतरे के खिलाफ निवारक उपाय शुरू किए गए हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के एक बयान में कहा गया कि 01 नवंबर से 05 नवंबर के बीच, राज्य में पाए गए 285 डेंगू के मामलों में से 271 कार्बी आंगलोंग जिले के थे. कामरूप मेट्रोपॉलिटन ने 8 मामले दर्ज किए, नलबाड़ी में 2 और चराइदेव, कामरूप (ग्रामीण), नागांव और होजई जिलों में 1-1 केस का पता चला है.

NHM-असम मिशन के निदेशक एमएस लक्ष्मी प्रिया ने स्थिति का जायजा लेने और डेंगू प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए जिला टीम को जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए रविवार को कार्बी आंगलोंग में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. एनएचएम ने बयान में कहा, "कार्बी आंगलोंग में स्थिति पर कड़ी नजर है और स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement